हाल ही में निदेशक के पद से हटाए गए थे बता दें कि विनय कुमार पांडेय को कुछ समय पहले उनके पद से हटा दिया गया था। विनय कुमार की जगह अपर परियोजना निदेशक सरिता तिवारी को अग्रिम आदेशों तक माध्यमिक शिक्षा निदेशक का अस्थायी रूप से चार्ज दिया गया है। जबकि माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय को निदेशक साक्षरता वैकल्पिक शिक्षा उर्दू एवं प्राच्य भाषा बनाए गए थे।
बलिया में पेपर लीक के बाद निशाने पर थे गौरतलब है कि बलिया में उप्र बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा का अंग्रेजी का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद से विनय कुमार पांडेय के खिलाफ कार्रवाई की अटकलें लगाई जा रही थीं। उस समय वह माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद पर तैनात थे। उन्हें 21 अप्रैल को ही माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद से हटाकर साक्षरता वैकल्पिक शिक्षा, उर्दू एवं प्राच्य भाषाएं के निदेशक पद पर स्थानांतरित किया गया था।
विनय कुमार को 2021 में मिली थी जिम्मेदारी बता दें कि विनय कुमार पांडेय को 2021 में इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इससे पहले करीब तीन साल तक उन्हें इस पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था। विनय कुमार पांडेय को 1990 विभाग में पहली बार एसोसिएट जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर तैनाती मिली थी।