scriptअब यूपी पुलिस जापान और स्वीडन के बने ड्रोन उड़ाएगी हर जिले की होगी निगरानी | uttar-pradeshstory-up-police-to-increase-security-with-japanese-drones | Patrika News
लखनऊ

अब यूपी पुलिस जापान और स्वीडन के बने ड्रोन उड़ाएगी हर जिले की होगी निगरानी

उत्तर प्रदेश पुलिस जापान और स्वीडन की कंपनी द्वारा बनाए हुए ड्रोन से निगरानी करेगी। यह पृथ्वी से 200 मीटर ऊंचाई पर उड़ान भरेगा सबसे पहले प्रदेश के बड़े शहरों में इसका प्रयोग शुरू किया जाएगा।

लखनऊDec 12, 2023 / 12:39 pm

Markandey Pandey

drone.jpg

ड्रोन से निगरानी

UP Police: ड्रोन से निगरानी करने के लिए जापान और स्वीडन की कंपनियां उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए भारत में ही ड्रोन बनाएंगी।
इसके लिए नई दिल्ली के प्रगति मैदान में एक डेमो प्रोग्राम भी हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। जल्दी ही सरकार की ओर से हरी झंडी मिलते ही निगरानी करने के लिए ड्रोन यूपी पुलिस का हिस्सा बन जाएंगे।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहरों में सर्विलेंस सिस्टम को बेहतर करने के लिए तरह-तरह के प्रयास किया जा रहे हैं इसके साथ ही शहर की सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाया जा रहे हैं और हवाई निगरानी करने के लिए ड्रोन से अच्छा और कुछ भी नहीं है इसमें लगे कैमरों की मदद से पूरे क्षेत्र पर नजर रखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें –
एमपी के सीएम मोहन यादव की ससुराल अंबेदकरनगर में, सपा नेता हक्का-बक्का

जापान और स्वीडन की दोनों कंपनियां एनसीआर के गुरुग्राम में ड्रोन बनाने का काम कर रही हैं एक ड्रोन करीब 12 लख रुपए के आसपास का होगा जिसमें काफी बड़े कमरों की सुविधा होगी। इस ड्रोन की रेंज करीब 10 किलोमीटर होगी जबकि यह पृथ्वी से 200 मीटर ऊंचाई पर उड़ान भरेगा सबसे पहले प्रदेश के बड़े शहरों में इसका प्रयोग शुरू किया जाएगा।

Hindi News / Lucknow / अब यूपी पुलिस जापान और स्वीडन के बने ड्रोन उड़ाएगी हर जिले की होगी निगरानी

ट्रेंडिंग वीडियो