प्राथमिक विद्यालयों में 31661 शिक्षकों को जिला आवंटन लखनऊ. उत्तर प्रदेश में शिक्षा की नींव को मजबूती देने के लिए प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 31661 शिक्षकों को तैनाती दे दी है। इसके लिए 31661 अभ्यर्थियों के जिला आवंटन सूची जारी कर दी गई है। प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग में 69000 सहायक शिक्षकों में से 31661 सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका की परिधि से बाहर थे। इनको सभी को प्रदेश सरकार ने तैनाती दे दी है। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 31661 शिक्षक भर्ती की जिला आवंटन सूची आ गई है। 69000 भर्ती के सापेक्ष तैयार 67867 अभ्यर्थियों की जिला आवंटन सूची से ही अधिक गुणांक वालों को सूचीबद्ध किया गया है। विभागीय अफसरों को यह सूची भेजी गई उनकी सहमति मिलते ही इसे घोषित कर दिया गया।
सड़क किनारे हर्बल पेड़ लगाने की कवायद शुरू लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़कों के किनारे हर्बल पेड़ लगाने की कवायद शुरू कर दी है। हर्बल पेड़ वातावरण को लाभ पहुंचाएंगे। उत्तर प्रदेश के 18 डिवीजन में लगभग 7000 के आसपास पेड़ों का डिस्ट्रीब्यूशन कर दिया गया है। पूरे उत्तर प्रदेश में 168 डिवीजन हैं. इसके लिए सरकार को किसी बजट की जरूरत नहीं है। विभाग के पास जो अनुरक्षण होता है उसी से ये सड़क तैयार की जा रही हैं। पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकरन के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार सड़क किनारे खाली जगह पर हर्बल पेड़ों को लगाने जा रही है। इससे लोगों को शुद्ध वातावरण मिल पाएगा. इसके अलावा इससे लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।
ये भी पढ़ें: रात में ठंड तो दिन में चटख धूप से मौसम में उतार चढ़ाव, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, दो गिरफ्तार लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ ने लखनऊ में सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक ऐसी सूचना मिली थी कि सचिवालय व अन्य सरकारी महकमों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना देवेश कुमार मिश्र अपने कुछ साथियों के साथ राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर क्षेत्र स्थित अरविन्दो पार्क के पास किसी से मिलने आ रहा है। इस पर एसटीएफ की एक टीम मौके पर पहुंची और देवेश व उसके साथी विनीत कुमार मिश्र को गिरफ्तार कर लिया। जालसाजों के पास से बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद किए गए हैं। यह गिरोह बेरोजगार युवकों को खोजकर उन्हें निशाना और उन्हें सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगता था।
टैक्स जमा किए बिना नहीं होगा कंस्ट्रक्शन वर्क आगरा. आगरा में अब प्रॉपर्टी टैक्स जमा किए बिना कोई भी निर्माण कार्य करना असंभव हो गया है। आगरा नगर निगम निर्माण कार्यों की व्यवस्था में परिवर्तन करने जा रहा है। अगर किसी क्षेत्र में निर्माण का प्रस्ताव आता है तो पहले नगर निगम द्वारा परीक्षण किया जाएगा और पता लगाया जाएगा कि उस क्षेत्र के लोगों ने टैक्स जमा किया है या नहीं। अगर टैक्स जमा नहीं किया गया होगा तो पहले उस जगह टैक्स वसूली का कैम्प लगाया जायेगा। उसके बाद निर्माण कार्य का एस्टीमेट तैयार कर कार्य शुरू करने की अनुमति दी जाएगी।
हॉस्टल और लाइब्रेरी न खोलने पर छात्रों का विरोध वाराणसी. बीएचयू में हास्टल, लाइब्रेरी और कक्षाएं न चलने के विरोध में सोमवार की सुबह बड़ी संख्या में छात्र सेंट्रल ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे। छात्रों ने कहा कि नियमित रूप से अध्ययन-अध्यापन व छात्रावास शुरू कराने के लिए कुलपति प्रो. राकेश भटनागर को ज्ञापन देंगे। अपनी मांगों के समर्थन में छात्रों ने बीएचयू के पदाधिकारियों से कहा कि देश भर में रेल, हवाई यात्रा, व्यावसायिक प्रतिष्ठान व औद्योगिक क्षेत्र सब कुछ खुल गए हैं, सिवाय एकेडमिक गतिविधियों के। जबकि शैक्षणिक संस्थान देश निर्माण में सबसे बड़ी भूमिका निभाते हैं। छात्रों ने कहा कि सरकार शराब के ठेके खोलने में अपनी प्राथमिकता दिखा रही है, जबकि विश्वविद्यालय व छात्रों का मसला सबसे ज्यादा जरूरी था। यहां तक कि बीएचयू प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा भी करवा लिया और समस्त गैर-अकादमिक गतिविधियां भी विश्वविद्यालय में सुचारू रूप से चल रहीं हैं।
ये भी पढ़ें: झुग्गी झोपड़ी में लगी आग, धमाके के साथ एक-एक कर फटने लगे गैस सिलेंडर, चारों तरफ हाहाकार धर्म परिवर्तन की सूचना पर पहुंची पुलिस, दो गिरफ्तार बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच में ग्रामीणों के धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। मामला सुजौली थाना क्षेत्र के जंगल गुलरिहा व सुजौली के मुजवा गांव का है। यहां कुछ दिनों से इसाई मिशनरी की ओर से धर्म परिवर्तन की सूचना मिल रही थी। एसओ विनय कुमार सरोज ने बताया कि रविवार को जंगल गुलरिहा व मुजवा गांव में लखीमपुर जिले के कुछ इसाई मिशनरी के लोग बाइबिल पढ़ाकर लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। मौके पर पुलिस बल के साथ छापामारी की गई। पुलिस को देखते हुए मिशनरी व अन्य लोग भाग खड़े हुए। पुलिस टीम ने गांव के रामविलास व धुरेंद्र को मौके से गिरफ्तार कर लिया। एसओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
तीन दिन पहले लापता हुई किशोरी की हत्या, खेत में मिला शव लखीमपुर खीरी. पसगवां गांव की रहने वाली किशोरी की हत्या कर दी गई है। किशोरी का शव रविवार शाम गांव के पास गन्ने के खेत में पड़ा मिला। बता दें कि किशोरी शुक्रवार को लापता हो गई थी। शव मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि किशोरी के गले पर चोट के निशान मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि पुलिस ने शुक्रवार को उसके लापता होने के बाद माता-पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया था। लड़की के माता-पिता ने गांव में किसी भी दुश्मनी से इनकार किया है।
घर खाली करवाने के नाम पर महिला के साथ बर्बरता हमीरपुर. हमीरपुर जिला मुख्यालय के जेल तालाब में किराए पर रह रही एक महिला के साथ उसके मकान मालिकों ने अभद्र व्यवहार किया। दरअसल, शोभा देवी नाम की महिला भागीरथ प्रजापति के यहां किराए पर रहती थी। वह समय से किराया देती थी लेकिन कुछ महीनों से उसने किराया देना बंद कर दिया था। इससे नाराज होकर मकान मालिक भागरीथ ने शोभा को घर खाली करने को कहा। जब उसने घर खाली नहीं किया तो प्रजापति के घरवालों ने उसे पेड़ से बांध दिया और उसके साथ मारपीट की। उसका सारा सामान भी घर के बाहर फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके में पहुंची पुलिस ने बंधक महिला को मुक्त करवाया। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में पुजारी को जिंदा जलाया, अयोध्या के संतों ने जताई नाराजगी, बताया घटना को बताया पालघर पार्ट-2 कनेक्शन काटने पर लाइनमैन को पीटा वाराणसी. बिल बकाया के चलते बिजली विभाग के लाइनमैन ने लाइन काटी तो उपभोक्ता आगबबूला हो गया। उसने लाइनमैनोंकी जमकर पिटाई कर दी। लाइनमैनों ने आरोपित उपभोक्ता के खिलाफ कोतवाली थाने में तहरीर दी है। दरअसल, बिजली विभाग के लाइनमैन समस्याओं के निवारण और बकाया बिल वसूली अभियान में लगे थे। इस दौरान कर्मचारियों ने बिल बकाया होने पर एक उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काट दिया। आरोप है कि कनेक्शन कटने से नाराज उपभोक्ता ने लाइनमैन जमुना को गालियां देते हुए उनसे कनेक्शन जोड़ने को कहा। लाइनमैनों ने कनेक्शन नहीं जोड़ा। शिकायत है कि शाम साढ़े सात बजे लाइनमैन रमाकांत और सोनू सरोज सिहौली चौराहे पर चाय-नाश्ता करने पहुंचे तो उपभोक्ता और उसके साथियों ने लाइनमैनों को पीट दिया। लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।