scriptQuick Read: सप्ताह में एक दिन प्रयागराज से पनवेल के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन | uttar pradesh top news | Patrika News
लखनऊ

Quick Read: सप्ताह में एक दिन प्रयागराज से पनवेल के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

प्रयागराज से पनवेल (महाराष्ट्र) के लिए उत्तर मध्य रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाए जाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलाई जाएगी। प्रयागराज से जाने वाली ट्रेन संख्या 01903 प्रत्येक सप्ताह रविवार को जाएगी।

लखनऊNov 21, 2021 / 05:01 pm

Karishma Lalwani

सप्ताह में एक दिन प्रयागराज से पनवेल के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

सप्ताह में एक दिन प्रयागराज से पनवेल के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

प्रयागराज से पनवेल के लिए स्पेशल ट्रेन

प्रयागराज. प्रयागराज से पनवेल (महाराष्ट्र) के लिए उत्तर मध्य रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाए जाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलाई जाएगी। प्रयागराज से जाने वाली ट्रेन संख्या 01903 प्रत्येक सप्ताह रविवार को जाएगी। इसी तरह पनवेल से प्रयागराज के लिए यह ट्रेन 01904 प्रत्येक सप्ताह सोमवार को रवाना होगी। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि प्रयागराज से इस ट्रेन का संचालन 28 नवंबर से 12 दिसंबर के बीच होगा जबकि पनवेल से यह ट्रेन 29 नवंबर से 13 दिसंबर तक चलाई जाएगी। यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे की ओर से यह निर्णय लिया गया है।
स्वच्छता रैंकिंग में यूपी ने लगाई छलांग

लखनऊ. स्वच्छता की रैंकिंग में लखनऊ और वाराणसी समेत यूपी के 18 शहरों को पुरस्कार मिला है। यही नहीं, यूपी की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है और वह सातवें से छठे स्थान पर पहुंच गया है। राजधानी लखनऊ को ‘बेस्ट स्टेट कैपिटल इन सिटीजन फीड बैक’ का पुरस्कार दिया गया। यानी लोगों की समस्याओं को सुनने और निस्तारण में लखनऊ अव्वल रहा। देश के टॉप 10 सिटी में यूपी का एक भी शहर नहीं है। लखनऊ को 12वां स्थान मिला है। वाराणसी को एक लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में सबसे स्वच्छ गंगा शहर का पुरस्कार मिला है। यूपी की रैंकिंग में सुधार के लिए प्रदेश सरकार की ओर से नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से यह पुरस्कार ग्रहण किया।
शादी के डर से घर छोड़ भागा युवक, पुलिस ने पकड़ा

वाराणसी. शादी के डर से घर छोड़ भागे युवक को वाराणसी के बड़ागांव थाने की पुलिस ने शनिवार की देर शाम कैंट स्टेशन के पास से बरामद किया। पुलिस ने रात में युवक को परिजनों को सुपुर्दगी कर दिया। शुक्रवार रात से संदिग्ध हाल में युवक के गायब होने पर परिजनों ने सुबह बड़ागांव थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था और शाम के समय भेलखा गांव के पास 40 मिनट तक हाईवे जाम कर धरने पर बैठे थे। बड़ागांव थाना अंतर्गत इदिलपुर नारे पर निवासी भगवानदास पटेल की रविवार को शादी होनी थी। शुक्रवार को रात में वह एक मित्र के यहां जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए निकला और फिर घर नहीं लौटा। सुबह आठ बजे तक परिजनों ने खोजबीन की और फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू की। परिजनों द्वारा बताए गए जगहों पर पुलिस दबिश दे रही थी। बड़ागांव थानाध्यक्ष के अनुसार युवक शादी नहीं करने के उद्देश्य से घर छोड़ भागा था, जिसे कैंट स्टेशन के पास से बरामद किया गया।
रोडवेज बस की टक्कर से दो ट्रैक्टर ट्राली पलटे

कन्नौज. छिबरामऊ के पास जीटी रोड पर रोडवेज बस की टक्कर से दो ट्रैक्टर ट्राली समेत पलट गए और उसमें सवार किसान दब गए।कोतवाली गुरसहायगंज के गुलरिया सरायप्रयाग गांव के रहने वाले किसान धान की बिक्री करने के लिए शनिवार को निगम मंडी छिबरामऊ आए थे। धान की तौल पूरी होने के बाद सभी किसान रात 12 बजे के बाद ट्रैक्टर ट्राली से वापस घर जा रहे थे। दो ट्रैक्टर-ट्राली पर करीब 15 किसान सवार थे। जीटी रोड पर गांव सलेमपुर के पास माती डिपो कानपुर देहात की रोडवेज बस तेज रफ्तार में आ रही थी। बस चालक ने लापरवाही में एक ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर चालक का नियंत्रण खो गया और इस बीच दूसरी ट्रैक्टर ट्राली से भी बस टकरा गई। हादसे में करीब 12 किसान दबकर घायल हो गए।
26 नवंबर को सीएम योगी का प्रस्तावित दौरा

प्रयागराज. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 नवंबर को प्रयागराज आ सकते हैं। सीएम के प्रस्तावित दौरे के लिए अब प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। 26 नवंबर को संविधान दिवस यात्रा में मुख्यमंत्री योगी आएंगे। इस दौरान वीरांगना ऊदा देवी का शहादत दिवस भी मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर व मुख्यमंत्री जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गई है। पिछले दिनों पीडीए और पुलिस ने लूकरगंज में पूर्व सांसद अतीक अहमद की 1731 वर्गमीटर जमीन खाली कराई थी। इस भूखंड पर बहुमंजिली इमारत बननी है। इसके लिए शासन से अनुमति मिल चुकी है। इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री से कराने की तैयारी है।
लखीमपुर-बाकेगंज के बीच स्पीड ट्रायल 25 को

लखीमपुर खीरी. लखीमपुर-बांकेगंज के बीच रेल लाइन के विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है। मुख्य संरक्षा आयुक्त लतीफ खान 25 नवंबर को इसका स्पीड ट्रायल करेंगे। इसको लेकर रेलवे प्रशासन और विद्युतीकरण का काम कर रही कार्यदायी संस्था ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के प्रबंधक जगन्नाथ मिश्र ने बताया कि लखीमपुर सीतापुर के बीच इलेक्ट्रिक रेल लाइन का सीआरएस 23 दिसंबर 2020 को हो चुका है और अब 25 नवंबर को लखीमपुर-बांकेगंज के बीच 45 किलोमीटर इलेक्ट्रिक रेललाइन का स्पीड ट्रायल होगा। लखीमपुर-बांकेगंज के बीच विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x85qghz

Hindi News / Lucknow / Quick Read: सप्ताह में एक दिन प्रयागराज से पनवेल के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो