विधानसभा चुनाव के लिए चार राज्यों से आएगी ईवीएम लखनऊ. उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के लिए चार राज्यों की ईवीएम आवंटित कर दी हैं। इस बार मतदान के लिए महाराष्ट्र, बिहार, दिल्ली व छत्तीसगढ़ से दो लाख ईवीएम यूपी आएंगी। करीब एक लाख और ईवीएम की मांग यूपी ने की है। साथ ही कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी विधानसभा क्षेत्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को कोविड नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराएंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने 1500 के बजाय 1200 मतदाताओं पर एक पोलिंग बूथ बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत अब प्रदेश में करीब 1.85 लाख पोलिंग बूथ हो जाएंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इतने पोलिंग बूथों के लिए करीब 2.93 लाख ईवीएम की मांग की है। इसमें से दो लाख ईवीएम भारत निर्वाचन आयोग ने आवंटित कर दी है।
प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में थ्री-ई कोच से शुरुआत प्रयागराज. रेलवे ने प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में थर्ड एसी इकोनामी कोच लगाने का निर्णय लिया है। छह सितंबर से यात्री इन कोच में सफर कर सकेंगे। इन कोच को थ्री ई के नाम से जाना जाएगा। रेलवे ने आरक्षण शुरू कर दिया है। रेलवे ने कोविड काल के दौरान सस्ते में एसी का सफर कराने की योजना बनाई थी, जिसे अब अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में रेलवे में ट्रेनों में थर्ड एसी इकोनॉमी कोच जोड़ने की शुरुआत कर दी है। प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस पहली ट्रेन होगी जिसमें यह कोच लगाया गया है। रेलवे का मानना है कि एसी कोच का किराया अधिक होने के चलते लोग इसमें सफर नहीं कर पाते। ऐसे में एसी थ्री टियर और स्लीपर के बीच के किराये में इकोनॉमी कोच में यात्रियों को सफर कराने की पहल शुरू हुई है। कानपुर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली श्रमशक्ति एक्सप्रेस में भी जल्द ही इकोनामी कोच लगाए जाएंगे।
यात्रियों और कंडक्टर से लूट औरैया. हमीरपुर जिले के मौदहा से भिवाड़ी राजस्थान जा रही लग्जरी बस को सफारी सवार बदमाशों ने औरैया के साईं मंदिर के आगे ओवरटेक कर रोकने के बाद सवारियों और बस कंडक्टर से लूटपाट की। बस रोक कर लूटपाट करने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आननफानन पुलिस की कई टीमें इस मामले की जांच में लग गई। बस चालक अमित निवासी सोनीपत ने पुलिस को बताया कि शनिवार को वह मौदहा से सवारियां लेकर भिवाड़ी जा रहा था। रात 12 बजे के करीब जैसे ही औरैया पहुंचा दो सफारी कार सवार बदमाश बस को ओवरटेक करने लगे। हाईवे पर साईं मंदिर के पास पहुंचते ही कार सवारों ने बस के आगे सफारी खड़ी कर दी। बस रुकते ही सफारी से उतरकर 6 से 8 लोग बस में चढ़ आये। मारपीट कर असलहों के बल पर परिचालक रजत सिंह के पास से 40 हजार रुपए, व सवारियों से उनके पर्स और मोबाइल लूट ले गए। असलहों से लैस बदमाशों ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर इटावा की ओर भाग गए। एक सवारी का फोन लेकर परिचालक ने पुलिस को सूचना दी।
26 सितंबर से चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें गोरखपुर. पूरे प्रदेश में एक साथ 26 सितंबर से इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक साथ इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। गोरखपुर में भी 25 इलेक्ट्रिक बसें चलनी है। ट्रायल के तौर पर बसें 20 सितंबर को ही गोरखपुर आ जाएंगी। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में 750 इलेक्ट्रिक बसों के चलने की तारीख तय हो गई है। 26 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी या दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर इन बसों को रवाना करेंगे। नगर आयुक्त ने कहा कि गोरखपुर में भी 25 इलेक्ट्रिक बसें चलनी है। इनके लिए महेशरा में चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है। ट्रायल के तौर पर 20 सितंबर को ही इलेक्ट्रिक बस इन गोरखपुर आ जाएंगी। लो फ्लोर की इन बसों के आने के बाद दिव्यांग, बुजुर्ग लोगों को यात्रा करने में काफी सहूलियत हो जाएगी। सभी बसें पीपीपी मोड में चलेंगी।
अंतिम संस्कार कराने वाले की पीटकर हत्या प्रयागराज. प्रयागराज के फाफामऊ इलाके का जहां गंगा घाट पुल से नीचे रविवार सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव मिला। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि मूल रूप से बिहार का रहने वाला संजय शवों का अंतिम संस्कार कराता था। साथी ने ही शराब पीने के चक्कर में झगड़े के बाद कत्ल किया था। रविवार सुबह गंगा स्नान के लिए जा रहे लोगों ने फाफामऊ गंगा घाट पुल के नीचे युवक की रक्तरंजित लाश देखी। सूचना पर वहां पुलिस पहुंची। जांच में पता चला कि मारा गया युवक 32 साल का संजय बिहारी था। संजय कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में वहां दाह संस्कार कराता था। वह गंगा घाट पुल के नीचे रात में तख्त पर सोता था। वह मूल रूप से बिहार में मुजफ्फरपुर का रहने वाला था और लंबे समय से यहीं गुजारा करता था। पुलिस घटनास्थल पर तहकीकात करने के साथ ही घाट पर आने-जाने और अंतिम संस्कार कराने वाले दूसरे लोगों से पूछताछ करती रही।