scriptQuick Read: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उज्जवला योजना 2.0 का शुभारंभ | uttar pradesh top news | Patrika News
लखनऊ

Quick Read: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उज्जवला योजना 2.0 का शुभारंभ

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जवला योजना 2.0 का पीएमओ कार्यालय से जुड़कर वीर भूमि महोबा से वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम के शुभारंभ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोबा आएंगे।

लखनऊAug 09, 2021 / 05:19 pm

Karishma Lalwani

Quick Read: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उज्जवला योजना 2.0 का शुभारंभ

Quick Read: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उज्जवला योजना 2.0 का शुभारंभ

10 अगस्त को उज्जवला योजना का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

महोबा. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जवला योजना 2.0 का पीएमओ कार्यालय से जुड़कर वीर भूमि महोबा से वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम के शुभारंभ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोबा आएंगे। उनके साथ पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी भी मौजूद रहेंगे। गुरुवार को कमिश्नर दिनेश सिंह और आईजी के सत्य नारायण ने डीएम व एसपी के साथ पुलिस लाइन ग्राउंड व हेलीपैड का जायजा लेने पहुंचे थे। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि 10 अगस्त को उज्ज्वला योजना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। महोबा में सीएम योगी आदित्यनाथ, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी पुलिस लाइन ग्राउंड में मौजूद रहेंगे।
29 अगस्त को रामलला का दर्शन करेंगे राष्ट्रपति

अयोध्या. राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द 29 अगस्त को लखनऊ से अयोध्या तक प्रेसिडेंशियल ट्रेन का सफर करेंगे। वह रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे। ट्रेन इस 135 किलोमीटर दूरी को 2:20 घंटे में तय करेगी। राष्ट्रपति भवन की ओर से रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा को प्रेसिडेंशियल ट्रेन को चलाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। राष्ट्रपति का पहले संभावित कार्यक्रम 27 से 29 अगस्त तक था। लेकिन अब वह 26 अगस्त को लखनऊ आ रहे हैं। राष्ट्रपति बीबीएयू और कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होंगे। जबकि राष्ट्रपति अगले दिन 28 अगस्त को गोरखपुर जाएंगे। गोरखपुर में राष्ट्रपति आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास और गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय में अस्पताल भवन का उद्घाटन भी करेंगे। अगले दिन 29 अगस्त को लखनऊ से प्रेसिडेंशियल ट्रेन से वह अयोध्या की यात्रा पर जाएंगे। उनकी प्रेसिडेंशियल ट्रेन दिल्ली सफदरजंग स्टेशन से लखनऊ आएगी।
निजी अस्पताल में गर्भवती की मौत

बाराबंकी. निजी अस्पताल में भर्ती नौ माह की गर्भवती महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिवारजन ने उपचार में लापरवाही करने का आरोप लगाया है। बदोसराय थाना के ग्राम मदारपुर में रहने वाले विकास शर्मा की 21 वर्षीय पत्नी रीता नौ माह की गर्भवती थी। बिजली विभाग में संविदा कर्मी विकास ने पत्नी को आठ अगस्त की रात प्रसव पीड़ा होने पर फतेहपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से कोतवाली नगर के पैसार में स्थित एक निजी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। आरोप है कि भर्ती कराते ही 60 हजार जमा कराए गए और जांच के नाम पर 20 हजार और लिए गए। खून की कमी बताकर एक यूनिट खून लाने को कहा गया। भोर तक वह खून तलाश करके वह आ रहा था तभी अस्पताल में मौजूद परिवारजन ने फोन पर बताया कि एक इंजेक्शन देने के बाद से गर्भवती की हालत बिगड़ती जा रही है। अस्पताल पहुंचा तो पत्नी की मौत हो चुकी थी।
एक गांव में सात कोविड पॉजिटिव

गोरखपुर. कैंपियरगंज के बलुआ गांव में हुए एंटीजन जांच में सात लोगों के संक्रमित मिलने के बाद गांव में दहशत का माहौल है। जांच धानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ने की है। स्वास्थ्य विभाग को इस जांच के बारे में कुछ पता नहीं है। सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की दृष्टि से कैम्पियरगंज का कुछ हिस्सा महराजगंज में आता है। धानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को महराजगंज ही संचालित करता है। इसलिए रिपोर्ट हमारे यहां नहीं आई है। फिर भी हमारी टीम गांव में जाकर संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री पता करेगी और रोकथाम के उपाय किए जाएंगे।
चलती ट्रेन पर गिरा पेड़, इंजन क्षतिग्रस्त

वाराणसी. वाराणसी के कादीपुर रेलवे स्टेशन और सारनाथ स्टेशन के बीच पियरी गांव के पास सोमवार सुबह बड़ा हादसा होने से बच गया। गांव के समपार खंभा नंबर 191 के समीप चलती ट्रेन पर सूखा पेड़ गिर गया। जिससे ओएचई तार टूट गए और इंजन भी क्षतिग्रस्त हो गया। चार घंटे तक रेलवे ट्रैक बाधित रहा। हादसा बनारस से मुजफ्फरपुर की ओर जाने वाली बापूधाम एक्सप्रेस ट्रेन के साथ हुआ। घटना के बाद ट्रेन घंटों रुकी रही। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सोमवार सुबह लगभग 8:15 बजे सारनाथ और कादीपुर के बीच पियरी गांव के पास सूखा पेड़ बापूधाम एक्सप्रेस पर गिर गया। ट्रेन की रफ्तार कम थी। ओएचई तारों को तोड़ते हुए पेड़ इंजन पर गिर पड़ा। जिससे इंजन का बायां शीशा टूट गया। इस दौरान पेड़ के साथ कुछ मलबा भी रेलवे ट्रैक पर आ गया। ओएचई तार टूटने से ट्रेन भी खड़ी हो गई। मामले की सूचना मिलने पर रेलवे कर्मचारियों ने बनारस से दूसरा इंजन मंगा कर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया।

Hindi News / Lucknow / Quick Read: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उज्जवला योजना 2.0 का शुभारंभ

ट्रेंडिंग वीडियो