scriptQuick Read: यूपी में पहली बार वीडियो कॉल पर जनसुनवाई | uttar pradesh top news | Patrika News
लखनऊ

Quick Read: यूपी में पहली बार वीडियो कॉल पर जनसुनवाई

आम लोगों की कठिनाई को कम करने के लिए, विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को महामारी के दौरान शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन न आना पड़े इसके लिए प्रयागराज जिला पुलिस ने व्हाट्सएप का उपयोग करके वीडियो कॉल के जरिए शिकायत दर्ज करने की सुविधा शुरू की है

लखनऊJul 27, 2021 / 05:41 pm

Karishma Lalwani

Quick Read: यूपी में पहली बार वीडियो कॉल पर जनसुनवाई

Quick Read: यूपी में पहली बार वीडियो कॉल पर जनसुनवाई

यूपी में पहली बार वीडियो कॉल पर जनसुनवाई

प्रयागराज. आम लोगों की कठिनाई को कम करने के लिए, विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को महामारी के दौरान शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन न आना पड़े इसके लिए प्रयागराज जिला पुलिस ने व्हाट्सएप का उपयोग करके वीडियो कॉल के जरिए शिकायत दर्ज करने की सुविधा शुरू की है। यह पहली बार है जब प्रयागराज जिला पुलिस ने उत्तर प्रदेश में शिकायतों को दर्ज करने के लिए ऑनलाइन वीडियो कॉल की सुविधा शुरू की है। पुलिस उप महानिरीक्षक/ एसएसपी (प्रयागराज) सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने यह सेवा शुरू की और वीडियो कॉल के जरिए पहली शिकायत सुनी। एसएसपी ने कहा कि यह वीडियो कॉल सुविधा विदेशों में बैठे भारतीयों के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों, बीमार लोगों और अपने घरों में अकेले रहने वाली महिलाओं को पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज कराने में मदद करेगी। पुलिस भी शिकायतों के निपटारे के लिए ईमानदारी से प्रयास करेगी।
बिना कोविड रिपोर्ट तीन राज्यों के लोग आ सकेंगे यूपी

लखनऊ. गोवा, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से उत्तर प्रदेश आने वाले लोगों को कोविड जांच या वैक्सीनेशन रिपोर्ट नहीं दिखानी पड़ेगी। इन राज्यों से आने वाले लोग बिना किसी रोक-टोक के यूपी आ सकते हैं। गोवा, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश में कोविड पॉजिटिविटी रेट तीन प्रतिशत से भी कम है। तीनों राज्यों के लोगों को 1-15 अगस्त तक यूपी में आने पर कोरोना की जांच रिपोर्ट या वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने का प्रमाण पत्र नहीं दिखाना होगा। वहीं 9 राज्यों में संक्रमण दर तीन फीसदी से अधिक होने के कारण वहां से आने वाले लोगों को रिपोर्ट दिखाने पर ही यूपी में एंट्री मिलेगी। महानिदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) डॉ. डीएस नेगी ने कहा कि 31 जुलाई तक गोवा, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश सहित 12 राज्यों से आ रहे लोगों को कोरोना जांच रिपोर्ट या टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाने पर ही यूपी में प्रवेश दिया जा रहा है। मगर पाजिटिविटी रेट में सुधार होने के कारण अगस्त के पहले पखवाड़े में गोवा, उड़ीसा और आंध प्रदेश से आने वाले लोगों को छूट दे दी गई है।
एंबुलेंस न मिलने पर महिला की मौत

उन्नाव. उन्नाव जिले में हड़ताल के कारण एंबुलेंस न मिलने पर महिला की जान चली गई। प्रसव के बाद हालत बिगड़ने पर पति ने एंबुलेंस मंगवाने के लिए कॉल की तो बताया गया कि चालक हड़ताल पर हैं। इसके बाद किराये पर बोलेरो मंगवाने में काफी समय लग गया। बाद में अस्पताल में महिला ने दम तोड़ तोड़ दिया। गंजमुरादाबाद के गांव रसूलपुर मझिगवां निवासी सुरेश कुमार की पत्नी सुनीता (30) को प्रसव पीड़ा हुई। शाम चार बजे उसने पुत्र को जन्म दिया। सुरेश के मुताबिक बेटे के जन्म के कुछ देर बाद सुनीता की हालत बिगड़ गई। पत्नी को एंबुलेंस से सीएचसी ले जाने के लिए उसने टोल फ्री नंबर 102 पर फोन मिलाया। उसे एंबुलेंस चालकों के हड़ताल की जानकारी दी गई। इसके बाद किसी तरह उसने गांव से चार किलोमीटर दूर जसरापुर से किराये पर बोलेरो मंगवाई। इसमें काफी समय लग गया। इसके बाद आशा कार्यकर्ता रामरानी के साथ पत्नी को लेकर सीएचसी पहुंचा। महिला डॉक्टर की तैनाती न होने से यहां मौजूद स्टॉफ नर्स ने हालत गंभीर बताई और बांगरमऊ स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए कहा।
प्रयागराज. प्रयागराज और प्रतापगढ़ के हाईवे के किनारे स्थित ढाबों पर नकली और खतरनाक केमिकल मिली असली ब्रांड नेम की शराब खपाई जा रही थी। इसका खुलासा हंडिया इलाके में पकड़े गए चार शराब तस्करों ने किया। पकड़े गए तस्करों के पास से पुलिस ने 39 पेटी अप मिश्रित शराब बरामद की जिनमें 20 गत्ता पेटी में विंडीज लाइव ब्रांड का रैपर लगा था। 19 पेटी में मुंबई स्पेशल व्हिस्की ब्रांड का रैपर लगा था। प्रत्येक पेटी में 45 शीशी थी। इस हिसाब से कुल 1755 शीशी अवैध शराब बरामद की गई। एसपी गंगापार धवल जायसवाल के मुताबिक हंडिया कोतवाली पुलिस ने बगहा रेलवे क्रॉसिंग के पास से एक अर्टिका कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें यह शराब बरामद हुई।
कारोबारी रंजिश के चलते महिला की नाक काटी

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक महिला की नाक धारदार हथियार से काट दी गई। पीड़िता की पहचान रेखा के नाम से हुई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि अस्पताल के कैंटीन संचालक विनोद ने पहले उसे अस्पताल के पास से चाय की दुकान हटाने के लिए कहा, फिर उसके साथ गरमागरम बहस हो गई। विनोद ने दावा किया कि रेखा द्वारा चाय की दुकान लगाने के बाद उनके व्यवसाय पर प्रभाव पड़ रहा था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब उसने विरोध किया तो उसे जमीन पर पटक कर नीचे दबा दिया गया। उसने पुलिस को बताया कि, ‘जब मैंने शोर मचाया, तो उसने चाकू उठाया और उसकी नाक काट दी।

Hindi News / Lucknow / Quick Read: यूपी में पहली बार वीडियो कॉल पर जनसुनवाई

ट्रेंडिंग वीडियो