scriptQuick Read: उत्तर प्रदेश चीनी उद्योग और गन्ना विकास विभाग कराएगा इंटर्नशिप | uttar pradesh top news | Patrika News
लखनऊ

Quick Read: उत्तर प्रदेश चीनी उद्योग और गन्ना विकास विभाग कराएगा इंटर्नशिप

उत्तर प्रदेश में एकेडमिक कॉलेजों और प्रशिक्षण संस्थानों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को अब चीनी उद्योग व गन्ना विकास विभाग इंटर्नशिप भी कराएगा। रोजगारपरक शिक्षा और अनुभव देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने इसकी मंजूरी दी है।

लखनऊJul 07, 2021 / 04:58 pm

Karishma Lalwani

Quick Read: उत्तर प्रदेश चीनी उद्योग और गन्ना विकास विभाग कराएगा इंटर्नशिप

Quick Read: उत्तर प्रदेश चीनी उद्योग और गन्ना विकास विभाग कराएगा इंटर्नशिप

उत्तर प्रदेश चीनी उद्योग और गन्ना विकास विभाग कराएगा इंटर्नशिप

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एकेडमिक कॉलेजों और प्रशिक्षण संस्थानों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को अब चीनी उद्योग व गन्ना विकास विभाग इंटर्नशिप भी कराएगा। रोजगारपरक शिक्षा और अनुभव देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने इसकी मंजूरी दी है। सेमेस्टर परीक्षाओं में कम से कम 55 फीसद अंक पाने वाले विद्यार्थी आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स जो प्रोफेशनल कोर्स, स्नातक या परास्नातक में संबंधित पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर रहे हैं और उन्होंने पिछले सेमेस्टर में कम से कम 55 फीसद अंक हासिल किए हैं, ऐसे विद्यार्थियों के लिए 21 से 60 दिन का इंटर्नशिप कार्यक्रम विभाग के अधीनस्थ कार्यालयों गन्ना आयुक्त कार्यालय, गन्ना शोध परिषद, गन्ना किसान संस्थान, सहकारी गन्ना समिति संघ लिमिटेड, राज्य चीनी निगम व सहकारी चीनी मिल संघ में चलाया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी गन्ना विकास व चीनी उद्योग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर वित्तीय वर्ष में एक बार किसी भी समय आवेदन कर सकते हैं।
कोविड का एक भी केस नहीं मिलने पर पुरस्कृत होगा श्रावस्ती

श्रावस्ती. उत्तर प्रदेश में लगातार कोशिशों के कारण कोरोना महामारी की दूसरी लहर की स्थिति नियंत्रण में है। श्रावस्ती में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहां अब तक कोरोना संक्रमित हुए सभी मरीज उपचारित होकर स्वस्थ हो चुके हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए श्रावस्ती के जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्करों, निगरानी समितियों, स्थानीय प्रशासन सहित सभी लोगों को बधाई दी है। बुधवार को कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्रावस्ती की यह उपलब्धि अन्य जिलों के लिए प्रेरणास्पद है। अगले एक सप्ताह तक अगर जिले में संक्रमण का कोई नया केस नहीं मिलता है, तो पुरस्कृत किया जाएगा। जिले में एग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखी जाए। टेस्ट में कोई कमी न हो। सीएम योगी ने निर्देश दिया कि कोविड वैरिएंट की पहचान के लिए जांच तेजी के साथ जारी रखी जाए।
यूपी में तीन हजार केंद्रों पर होगी प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार की सेवाओं में समूह ‘ग’ की भर्तियों के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) राज्य के सभी जिलों में कुल तीन हजार केंद्रों पर आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। उत्तर प्रदेश में समूह ‘ग’ की भर्तियों के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 20 अगस्त को प्रस्तावित है। परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से 12 बजे और अपराह्न 3 से 5 बजे तक सभी जिलों में होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा परीक्षा तिथि को मंजूरी दिए जाने के बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) उसकी तैयारियों में जुट गया है। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि आवेदकों की संख्या को देखते हुए जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। साफ-सुथरे रिकॉर्ड वाले परीक्षा केंद्रों का ही पीईटी की परीक्षा कराने के लिए चयन किया जाएगा। शासकीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों को केंद्र बनाने में प्राथमिकता दी जाएगी।
14 शहरों में इलेक्ट्रिक बस सेवा, लखनऊ कानपुर और झांसी से शुरुआत

लखनऊ. शहरों की परिवहन व्यवस्था को बेहतर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार अर्बन मोबिलिटी मिशन चला रही है। इसके तहत 14 शहरों में 700 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। मुख्य सचिव आरके तिवारी ने इन बसों के साथ विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा मंगलवार को मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में की। बसों का संचालन पहले चरण में लखनऊ, कानपुर और झांसी से शुरू होगा। मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कहा कि अर्बन मोबिलिटी मिशन के तहत 14 शहरों में 700 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी, जिनमें से 200 बसें 15 सितंबर से लखनऊ, कानपुर और झांसी में शुरू होंगी। बाकी जिलों में 31 अक्टूबर के बाद बड़ी मात्रा में बसें चलाई जाएंगी। चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम बसें शुरू करने से पहले हर हाल में पूरा कर लिया जाने का निर्देश है।
प्रेमिका के लिए पिता को उतारा मौत के घाट

औरैया. जिले में अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के भीखेपुर में सोमवार रात प्रेमिका को घर पर रखने से मना करने से नाराज पुत्र ने शराब के नशे में लोहे की सांग मारकर पिता की हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपी फरार है। भीखेपुर निवासी अरविंद कुमार (55) बेटों के साथ गांव में रहता था। कुछ दिन पहले उसका बेटा शिवम पड़ोसी गांव से एक युवती को भगा लाया था। दोनों ने प्रेम संबंध होने की बात कही थी। अरविंद ने इसका विरोध कर बेटे की प्रेमिका को वापस घर भेज दिया। परिजनों के मुताबिक सोमवार शाम इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। रात दो बजे के करीब अरविंद का बड़ा बेटा प्रदीप उठा तो बिस्तर पर पिता का खून से सना शव देखा। घर से भाई शिवम नदारद था। प्रदीप की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
महंत के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज

कानपुर. कानपुर के पनकी थाने में आखिरकार पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत जितेंद्र के खिलाफ दानपात्र से चोरी और धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। एक जुलाई गुरुवार को पनकी महंत कृष्णदास ने जितेंद्र पर मंदिर के दानपात्र से रुपए चोरी करने का आरोप लगाया था। पनकी मंदिर के दो महंतों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। मंदिर के गर्भगृह के पास रखे महंत जितेंद्र दास के दानपात्र से रुपए निकालने का एक वीडियो वायरल कृष्णदास ने वायरल किया। उन्होंने स्वीकार किया था उन्होंने ही चोरी करते हुए वीडियो वायरल किया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महंत कृष्ण दास ने पनकी थाने में जितेंद्रदास के खिलाफ चोरी करने और जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी थी।पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न होने पर महेंद्र कृष्णदास ने आमरण अनशन की चेतावनी भी प्रशासन को दी थी। एडिशनल सीपी लॉ एंड आर्डर आकाश कुलहरी ने कृष्णदास को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
आर्थिक तंगी के कारण व्यापारी ने की खुदकुशी

रायबरेली. किशनदासपुर गांव में फेरी व्यापारी ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। मृतक के पिता जगदीश प्रसाद ने कहा कि लॉकडाउन के समय से सोनू को इस व्यवसाय में काफी नुकसान हो गया था। दुकानों पर उसका काफी पैसा उधार हो गया था। इसके कारण वह अवसाद में चल रहा था। आर्थिक तंगी के कारण घर में आए दिन विवाद हुआ करता था। मंगलवार की रात वह खाना खाकर कमरे में सोने चला गया। परिजनों के सो जाने के बाद वह कमरे में बने रोशनदान से दुपट्टे को बांध कर फांसी का फंदा बनाकर गले में डालकर उससे झूल गया। सुबह पत्नी विमला देवी ने पति को फांसी के फंदे से लटकते हुए देखा तो वह अवाक रह गई। पिता ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।
डिजिटल होंगे रेलवे के टीटीई

गोरखपुर. टिकट चेकिंग स्टाफ (टीटीई और सीटीआइ आदि) के हाथों में अब अतिरिक्त किराया टिकट (ईएफटी) नहीं दिखेगा। ईएफटी की जगह प्वाइंट आफ सेल्स मशीन (पीओएस) होगी। यात्री एटीएम से ही किराया और जुर्माने भी भुगतान कर सकेंगे। यही नहीं टीटीई बोगियों में आरक्षण चार्ट लेकर घूमते भी नजर नहीं आएंगे। इसके लिए उन्हें हैंड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) दिए जाएंगे। जिससे टिकट बनाने के साथ खाली बर्थें भी बुक हो जाएंगी। दरअसल, टिकट चेकिंग स्टाफ पूरी तरह डिजिटल होंगे। टीटीई लाबी को 100 फीसद डिजिटल बनाने के लिए रेलवे बोर्ड ने दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। बोर्ड ने सभी ट्रेनों में टिकट चेकिंग स्टाफ की ड्यूटी लगाने पर भी जोर दिया है। दफ्तरों को कंप्यूटरीकृत करने के बाद टीटीई को पीओएस देने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए स्टेट बैंक आफ इंडिया से अनुबंध भी कर लिया गया है।

Hindi News / Lucknow / Quick Read: उत्तर प्रदेश चीनी उद्योग और गन्ना विकास विभाग कराएगा इंटर्नशिप

ट्रेंडिंग वीडियो