दूल्हे को कंगाल कर गई दुल्हन, लूट ले गई नकदी कानपुर. महोबा शहर के भटीपुरा मोहल्ला निवासी शैलेंद्र की शादी को लेकर घर वाले परेशान थे और परिचितों से रिश्ता तय करने के लिए कहते आ रहे थे। कोतवाली में दी तहरीर में बताया गया है कि कुछ दिन पहले शैलेंद्र की मां की मौसी बम्हौरीकला चरखारी निवासी विनोद कुमारी से शादी को लेकर बातचीत हुई थी। एक गरीब घर की लड़की के बारे में बताया था और उससे शादी कराने की बात कही थी। उसने लड़की का नाम सीता और शादी का खर्च खुद ही उठाने की बात कही थी। 21 जून को शहर के चंद्रिका देवी मंदिर में शैलेंद्र की शादी सीता से कराई गई थी। घर में कंकन काटने और मंडप पूजन की रस्म होनी थी लेकिन यह सब दो दिन बाद शुभ समय होना तय था। इसलिए दूल्हा और दुल्हन को अलग-अलग कमरे में रखा गया था। दो दिन बाद जब मंडप पूजन का समय आया तो सुबह दुल्हन को कमरे से गायब देखा। आसपास तलाश करने पर भी वह नहीं मिली तो घर वालों को शक हुआ और तिजोरी व बक्सों की तलाशी ली। बक्से में रखी दूल्हे के परिवार की पूरी कमाई, जेवर और सारा सामान गायब था।
बीएचयू संज्ञारण विभाग में सीनियर रेजिडेंट की नियुक्ति पर रोक वाराणसी. बीएचयू के संज्ञाहरण विभाग में सीनियर रेजिडेंट की नियुक्ति पर रोक लग गई है। बीएचयू के पूर्व विद्यार्थी डॉ. पीएस पांडेय ने सीसीआइएम (भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद) के सात नवंबर 2016 के उस गजट का हवाला देते हुए संज्ञाहरण विभाग को बंद करने की मांग की थी जिसमें कहा गया है कि इस विषय को शल्य तंत्र में समाहित कर लिया जाए। कारण कि संज्ञाहरण विभाग में 100 प्रतिशत एलोपैथ अंग्रेजी की दवाओं का भरपूर उपयोग हो रहा था, बेहोशी के लिए कोई आयुर्वेदिक दवा नहीं होती है। ऐसे में यह विषय आयुर्वेद की मूल उद्देश्य और परंपरा को नष्ट कर रहा था। डॉ. पीएस पांडेय ने इस संबंध में बीएचयू के कुलपति, आइएमएस के निदेशक, के साथ ही मंत्रालय एवं सीसीआइएम से शिकायत की थी। 31 जनवरी, 2017 को सीसीआइएम ने देश के सभी आयुर्वेदिक कालेज के प्रधानाचार्यों को यह स्पष्ट करते हुए भेजा कि पोस्ट ग्रेजुएट विषयों में आगामी 2017-18 सत्र से एडमिशन नहीं लेंगे जिनमें पोस्ट ग्रेजुशन बंद कर दिया गया है। इसके बाद बीएचयू में पीजी में दाखिला तो बंद कर दिया गया लेकिन डिप्लोमा कोर्स संचालित किया जा रहा है।
बहराइच में पेड़ से लटका मिला शव बहराइच. बहराइच जिले में एक गांव स्थित बाग में एक व्यक्ति की लाश पेड़ से रस्सी के सहारे लटकती मिली। इसकी सूचना मिलते ही एसएचओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है। खुदकुशी की वजह लम्बी बीमारी जताई जा रही है। पुलिस हर पहलू की तहकीकात कर रही है। सुजौली थाने के चहलवा के मजरे बिहारी पुरवा में शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे गांव के लोग खेती किसानी को निकले। लोगों ने गांव के बाहर आम के पेड़ की डाल से किसी अधेड़ का शव रस्सी के फंदे से लटक रही थी। राहगीरों के शोर पर गांव के लोग दौड़ कर वहां पहुंचे। शव की पहचान इसी गांव निवासी 68 वर्षीय काशीराम के रूप में हुई। पहचान होते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस को सूचना दी गई। एसएचओ ओमप्रकाश सिंह चौहान, उपनिरीक्षक सुभाष यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव पेड़ से उतरवा कर कब्जे में लिया गया।