scriptUP TOP 10 NEWS: कानपुर एनकाउंटर में मरे गए डीएसपी की बेटी ने कहा, पुलिस फोर्स ज्वाइन कर लूंगी पापा की मौत का बदला | uttar pradesh top news | Patrika News
लखनऊ

UP TOP 10 NEWS: कानपुर एनकाउंटर में मरे गए डीएसपी की बेटी ने कहा, पुलिस फोर्स ज्वाइन कर लूंगी पापा की मौत का बदला

गैंगस्‍टर विकास दुबे (Vikas Dubey) से एनकाउंटर में शहीद हुए यूपी पुलिस के डीएसपी देवेन्द्र मिश्रा की बेटी ने पुलिस फोर्स ज्वाइन करने की बात कही है

लखनऊJul 06, 2020 / 04:00 pm

Karishma Lalwani

UP TOP 10 NEWS: कानपुर एनकाउंटर में मरे गए डीएसपी की बेटी ने कहा, पुलिस फोर्स ज्वाइन कर लूंगी पापा की मौत का बदला

UP TOP 10 NEWS: कानपुर एनकाउंटर में मरे गए डीएसपी की बेटी ने कहा, पुलिस फोर्स ज्वाइन कर लूंगी पापा की मौत का बदला

पुलिस फोर्स ज्वाइन करने की जताई इच्छा

कानपुर. गैंगस्‍टर विकास दुबे (Vikas Dubey) से एनकाउंटर में शहीद हुए यूपी पुलिस के डीएसपी देवेन्द्र मिश्रा की बेटी ने पुलिस फोर्स ज्वाइन करने की बात कही है। कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में बीते 3 जुलाई को बिकरू गांव में गैंगस्टर विकास दुबे के साथ हुई मुठभेड़ में डीएसपी देवेन्द्र मिश्रा समेत 8 पुलिसवाले शहीद हो गए थे। पुलिस टीम का नेतृत्व देवेन्द्र मिश्रा ही कर रहे थे। बीते शनिवार को उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि देने के बाद रविवार को बेटियों ने उनकी अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया।
लविवि में हैप्पी थिंकिंग लैब की स्थापना

लखनऊ. तनाव, अवसाद व नकारात्मक विचारों से जूझते युवाओं में सकारात्मकता का संचार करने के लिए लविवि हैप्पी थिंकिंग लैब की स्थापना करेगा। मनोविज्ञान विभाग में स्थापित होने वाली इस लैब में विद्यार्थियों का मनो-अध्यात्मिक विकास किया जाएगा। इस लैब के जरिए युवाओं को चिंता, परेशानी, रिश्तों के प्रति असुरक्षा जैसी भावना से निपटने के तरीके बताए जाएंगे।
फैक्टरी में मजदूर की लिफ्ट से गिरकर मौत

लखनऊ. आजादनगर में एक पान मसाला की जर्दा फैक्टरी के कार्यालय के अंदर लिफ्ट से गिरकर एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने फैक्टरी मजदूरों के साथ जमकर हंगामा किया। पुलिस काफी देर तक उन्हें समझाती रही लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। मूल रूप से उन्नाव जिले के अजगैन निवासी गोकुल गुप्ता (45) सरोजनीनगर के आजाद नगर में परिवार सहित रहकर इलाके के नादरगंज में अमौसी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक पान मसाला जर्दा फैक्टरी में मजदूरी करता था। इसी बीच रास्ते में ही दूसरी मंजिल पर लिफ्ट खराब हो गई। लिफ्ट फंस जाने से गोकुल चैनल खोल कर नीचे उतरने लगा। तभी उसका पैर फिसल गया और वह लिफ्ट से करीब 30 फीट नीचे जमीन पर जा गिरा। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
‘यूपी में छूट, राजस्थान में लूट चाहती है प्रियंका’

लखनऊ. भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बसों की राजनीति में फेल होने के बाद अब बिजली का मुद्दा उठाकर योगी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही हैं। इस मामले में राजस्थान में ही वह घिर गई हैं। भाजपा के सहसंपर्क प्रमुख नवीन श्रीवास्तव ने कहा है कि प्रियंका ने यूपी सरकार को बिजली बिल वसूली में छह महीने की छूट देने के लिए पत्र लिखा है, लेकिन राजस्थान कांग्रेस सरकार ने आदेश किया है कि 31 मई तक बिल न देने पर दो फीसदी पेनल्टी लगेगी।
अशरफ के कारोबारियों की धरपकड़ तेज

प्रयागराज. अशरफ के करीबियों की धरपकड़ तेज हो गई है। पुराने शहर के कई इलाकों समेत कौशांबी के पूरामुफ्ती और करारी इलाकों में दबिश दी। अशरफ से पूछताछ के दौरान उसके कई सहयोगियों के नाम पता चले हैं। अशरफ के सहयोगियों को पकड़ने के अलावा पुलिस अब उन मुकदमों पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है, जिनमें अशरफ को जमानत मिल गई थी। उन्हें दोबारा खोला जाएगा और फिर से अशरफ की भूमिका की जांच की जाएगी। जिन मुकदमों में अशरफ वांटेड था, उनमें पुलिस उसकी कस्टडी रिमांड लेने का प्रयास करेगी।
गाड़ियों की बुकिंग शुरू करने की मांग

लखनऊ. कैब ओनर्स-चालक वेलफेयर समिति ने ओला कंपनी से ओला कैब की बुकिंग शुरू करने की मांग की है। समिति अध्यक्ष आरके पाण्डेय ने बताया कि कंपनी ने राजधनी में 800 से ज्यादा गाड़ियां लीज पर दे थीं। इसके लिए ड्राइवरों से 21 हजार रुपये सिक्यॉरिटी मनी ली गई थी। लीज के अनुबंध में शर्त थी कि ड्राइवर रोजाना कैब चलाकर कंपनी को कम से कम 800 रुपये देंगे। लॉकडाउन में कंपनी ने ड्राइवरों से गाड़ियां वापस ले ली थीं। उनसे कहा गया था कि लॉकडाउन खुलने के बाद गाड़ियां दी जाएंगी, लेकिन अनलॉक में भी इनकी चाबी ड्राइवरों को नहीं दी गई है।
खतरे का निशान पार कर सकता है घाघरा का जलस्तर

गोंडा. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में विगत दिनों से घाघरा के बढ़े जलस्तर ने अब अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। नदी के डेंजर लेबल पार करने की आशंका से गोण्डा व बाराबंकी प्रशासन सहित सिंचाई विभाग पूरी तरह से हरकत में आ चुका है। बांध पर बांसगांव के पास किलोमीटर 27 से 29 के बीच नदी का दबाव बना हुआ है। जिस पर संचालित दो परियोजनाओं पर काम और तेज कर दिया गया है।
एक ही परिवार के 6 सदस्य संक्रमित

सुलतानपुर. कोतवाली नगर क्षेत्र के रूद्रनगर मोहल्ले में एक ही परिवार के छह लोग कोरोना वायरस से संक्रमित निकले हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सीबीएन त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि तीन जुलाई को लखनऊ स्थित बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान को भेजे गए 354 नमूनों के परिणाम पांच जुलाई को प्राप्त हुए। इनमें 347 नमूनों के परिणाम नेगेटिव आए हैं जबकि सात लोगों के परिणाम पॉजिटिव आए हैं।
एटीएम तोड़कर कैश निकालने का प्रयास

गोरखपुर. एटीएम तोड़कर कैश की लूट करने वाले पांच लुटेरों को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये शातिर एटीएम को तोड़कर उसमें से कैश निकालने का प्रयास कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज में चेहरे और कपड़े से उनकी पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने इन्‍हें दूसरे इलाके में एटीएम तोड़कर कैश लूटने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
ताजमहल खुलने का करना होगा और इंतजार

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ताजमहल नहीं खोलने का फैसला किया गया है। आगरा के डीएम प्रभु एन सिंह के मुताबिक शहर में कोरोनावायरस की मौजूदा स्थिति को देखते हुए ताजमहल, आगरा का किला, अकबर का मकबरा और अन्य ऐतिहासिक स्थलों को अगले आदेश तक बंद रखा जाएगा, क्योंकि ये सब ‘बफर जोन’ में आते हैं। साथ ही डीएम ने बताया कि पिछले चार दिनों में कोरोनावायरस के 55 नए मामले आए हैं, और पूरे शहर में 71 कंटेनमेंट जोन हैं। इन एतिहासिक स्थलों को खोलने से संक्रमण बढ़ने का खतरा है।

Hindi News / Lucknow / UP TOP 10 NEWS: कानपुर एनकाउंटर में मरे गए डीएसपी की बेटी ने कहा, पुलिस फोर्स ज्वाइन कर लूंगी पापा की मौत का बदला

ट्रेंडिंग वीडियो