scriptबाल मजदूरी में उत्तर प्रदेश सबसे आगे | Uttar Pradesh leads in terms of Child Labour | Patrika News
लखनऊ

बाल मजदूरी में उत्तर प्रदेश सबसे आगे

21 लाख से ज्यादा बाल मजदूरों की संख्या के साथ,उत्तर प्रदेश बाल मजदूरी में देश में भारी अंतर के साथ सबसे आगे है।

लखनऊJun 16, 2016 / 11:29 pm

Ritesh Singh

Child Labour

Child Labour

लखनऊ. 21 लाख से ज्यादा बाल मजदूरों की संख्या के साथ,उत्तर प्रदेश बाल मजदूरी में देश में भारी अंतर के साथ सबसे आगे है। क्राइ (चाइल्ड राइट एंड यू) द्वारा किये गए जनगणना के विश्लेषण के मुताबिक इन 21 लाख में 7.5 लाख से अधिक बाल मजदूर या तो निरक्षर हैं या फिर मजदूरी के कारण उनकी पढ़ाई नकारात्मक रूप से प्रभावित होती है। 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश में 2176706 बाल-मजदूर थे। इनमें से करीब 60 फीसदी सीमान्त मजदूर थे जो कि साल में 6 महीने से कम समय के लिए मजदूरी करते थे।

शेष 9 लाख बच्चे मुख्य मजदूर थे जो कि 6 महीने से ज्यादा समय के लिए मजदूरी कर रहे थे। विस्तृत विश्लेषण से पता चलता है कि 7-14 आयु वर्ग में लगभग 3 लाख मुख्य मजदूर लिख और पढ़ नहीं सकते हैं जबकि 4.7 लाख से ज्यादा सीमान्त मजदूर ऐसे हैं जिनके लिए पढ़ाई प्राथमिकता नहीं है। संस्था क्राई की स्थानीय निदेशक (रीजनल डाइरेक्टर) सोहा मोइत्रा बताती हैं, “ उत्तर प्रदेश में 33 फीसदी बाल मजदूर निरक्षर हैं, यानी कि हर तीन में से एक बाल मजदूर को पढना लिखना नहीं आता। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है और अगर इसमें परिवर्तन नहीं होता तो ये बच्चे गरीबी और बेरोजगारी के पीढ़ी दर पीढ़ी चलने वाले चक्र का हिस्सा बनकर रह जाएंगे। प्रदेश में न केवल बाल मजदूरों की संख्या सबसे ज्यादा है बल्कि ये संख्या चिंताजनक रूप से 2001 की जनगणना के मुकाबले 13 फीसदी ज्यादा है।”

क्राइ (चाइल्ड राइट एंड यू) द्वारा किये गए जनगणना के विश्लेषण से ये भी पता चलता है कि राष्ट्रीय स्तर पर 7-14 आयु वर्ग के करीब 14 लाख बाल मजदूर अपना नाम तक नहीं लिख पाते। भारत का न्यायतंत्र इस धारणा पर आधारित है कि बच्चे काम करते हुए भी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन समस्या ये है कि बाल मजदूरों की शिक्षा के सम्बन्ध में उपलब्ध मौजूदा आंकड़े स्पष्ठ तौर पर इस तर्क पक्ष में नहीं दिखाई देते। बाल-मजदूरी कानून के प्रभावी होने के तीस साल बाद आज भारत के पास ये मौका है कि वो हर तरह की बाल-मजदूरी पर प्रतिबंध लगाए। लेकिन इसके उलट नया कानून भी इस आयु वर्ग के बच्चों को स्कूल की अवधि के बाद घरेलू व्यवसायों में काम करने की अनुमति दे देता है।

वर्ष 2011 की जनगणना में बाल-मजदूरी के आंकड़े बताते हैं कि भारत में 5 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के अंतर्गत आने वाले 65 लाख बच्चे कृषि और घरेलू उद्योगों में काम करते हैं। आश्चर्य जनक रूप ये संख्या इस आयु-वर्ग के बाल मजदूरों की 64.1 फीसदी है। संस्था ‘क्राई’ के जमीनी अनुभव बताते हैं कि इन व्यवसायों मेंलगे हुए बच्चों की बड़ी संख्या उनकी है जो अपने माता-पिता के साथ काम कर रहे हैं,जिससे उन्हें प्रस्तावित प्रतिबन्ध से छूट मिलजाती है.. सोहा आगे बताती हैं- “बच्चे जो घरेलू कामकाजों में लगे हैं वो ज्यादा लम्बे समय तक काम करते हैं और साथ में उन्हें स्कूल भी जाना होता है। इससे उनपर शारीरिक और मानसिक दबाव पड़ सकता है परिणाम स्वरूप इससे उनकी उपस्थिति प्रभावित होती है। स्कूल के बाद खेलने के समय और सामाजिक जुड़ावमें कमी की वजह से बच्चा स्कूल छोड़ने को मजबूर हो सकता है। इस तरह से 14 साल के बच्चों को घरेलू काम करने की अनुमति देना दरअसल उनके लिए शिक्षा के सामान अवसर और उनके सम्पूर्ण विकास को नकारने की तरह ही है.”

उस उम्र में जब बच्चों को शिक्षा की सीढ़ियों पर चढ़ना चाहिए यह जानना बेहद चिंताजनक है कि राष्ट्रीय स्तर पर पिछले दस साल में 5-9 आयु वर्ग के बाल मजदूरों में 37 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। बच्चों को आर्थिक भूमिका निभाने के लिए मजबूर करना शिक्षा के अधिकार की मूल भावना के प्रतिकूल है। जिसे केवल स्कूल जाने का वक्त निर्धारित करने तक सीमित रखने के बजाय सभी को पढ़ने और सीखने के सामान अवसर दिए जाने के रूप में देखे जाने की जरुरत है।

क्राई के बारे में क्राई चाइल्ड राइट एंड यू (औपचारिक रूप से चाइल्ड रिलीफ एंड यू) एक भारतीय गैर सरकारी संगठन है जो हर बच्चे के बचपन के अधिकारों में भरोसा करता है। जिनमें जीना,सीखना, बड़ा होना और खेलना शामिल है। क्राई और इसके सहयोगी 30 साल से भी ज्यादा समय से अभिभावकों और समुदायों के साथ कामकर रहे हैं जिससे अब तक बीस लाख से ज्यादा अभावग्रस्त बच्चों की जिंदगी में बदलाव आया है।

Hindi News / Lucknow / बाल मजदूरी में उत्तर प्रदेश सबसे आगे

ट्रेंडिंग वीडियो