scriptमतगणना से पहले अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को बताया ‘पंच परमेश्वर’, की खास अपील | Uttar Pradesh Election Results 2024 Akhilesh Yadav special appeal to Election Commission before counting | Patrika News
लखनऊ

मतगणना से पहले अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को बताया ‘पंच परमेश्वर’, की खास अपील

Uttar Pradesh Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गणना आज यानी 4 जून को देशभर में जारी है। इससे पहले अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से एक अपील की है। आइए जानते हैं कि उन्होंने इस अपील में क्या कहा है…

लखनऊJun 04, 2024 / 08:40 am

Sanjana Singh

Uttar Pradesh Lok Sabha Elections 2024

Uttar Pradesh Lok Sabha Elections 2024

Uttar Pradesh Election Results 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतगणना शुरू होने से पहले चुनाव आयोग से खास अपील की है। अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर लिखा, “हमको मिलकर लानी है सच की, एक आजादी हम सबके हक की।”
अखिलेश यादव ने आगे लिखा, “सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ने रहें। जनता को जितना वोट देने का अधिकार है, उतना ही अपने वोट की रक्षा का भी।”

सपा अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को कहा- पंच परमेश्वर

सपा अध्यक्ष ने चुनाव आयोग से अपील करते हुए लिखा, “आशा है चुनाव आयोग निष्पक्षता की अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाएगा और किसी भी प्रकार की धांधली की आशंका को निर्मूल करते हुए जनता के मन में अपने सम्मान को निरंतर रखेगा। आज के दिन का ‘पंच परमेश्वर’ वही है। लोकतंत्र जिंदाबाद!”

Hindi News / Lucknow / मतगणना से पहले अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को बताया ‘पंच परमेश्वर’, की खास अपील

ट्रेंडिंग वीडियो