लखनऊ

आज की ताजा खबर: यूपी विधानसभा के बाहर आत्मदाह की कोशिश, परिवार को पुलिस ने आग लगाने से पहले बचाया

उत्तर प्रदेश समाचार: यूपी की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक जानकारी के साथ पढ़ें। तेज और विश्वसनीय खबरों के लिए जुड़े रहें ‘पत्रिका’ के साथ।

लखनऊJan 10, 2025 / 03:12 pm

Nihar Sharma

यूपी विधानसभा के बाहर आत्मदाह टला, पुलिस ने रोका

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार (10 जनवरी) को एक बड़ा मामला सामने आया। दबंगों से परेशान एक पति-पत्नी ने अपने तीन बच्चों के साथ यूपी विधानसभा के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की। दंपती ने बच्चों पर पेट्रोल डाल दिया और आग लगाने वाले थे, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते परिवार को रोक लिया और उनकी जान बचा ली। दंपती ने गांव के दबंगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। हजरतगंज पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर परिवार को वापस भेज दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सीएम योगी ने किया ‘कुंभ वाणी’ का शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने प्रयागराज दौरे के दूसरे दिन यानी 10 जनवरी को आकाशवाणी के एफ.एम, रेडियो चैनल ‘कुंभवाणी’ का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि यह एफएम चैनल न सिर्फ बहुत लोकप्रिय होगा, बल्कि महाकुम्भ की जानकारी उन दूरदराज के गांवों तक भी पहुंचेगी, जहां के लोग कुम्भ में आकर नहीं जा सकते। इस चैनल के जरिए हम उन लोगों तक महाकुम्भ की हर जानकारी पहुंचा सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस चैनल के माध्यम से दूर-दूर के लोग सनातन संस्कृति और महाकुम्भ के बारे में जान पाएंगे और आने वाली पीढ़ी को भी इसके बारे में बता सकेंगे। उन्होंने कुम्भवाणी चैनल की शुरुआत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रसार भारती को धन्यवाद दिया।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई

Aligarh Muslim University
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) को ईमेल के जरिए बम विस्फोट की धमकी मिली, जिससे परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने विश्वविद्यालय परिसर की गहन तलाशी ली। अधिकारियों ने बताया कि धमकी भरा ईमेल दिल्ली से भेजा गया था। विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस मामले की जांच में जुटे हैं। प्रारंभिक जांच में इसे शरारत मानते हुए ईमेल के स्रोत का पता लगाया जा रहा है। इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

मेरठ: एक परिवार के 5 लोगों की हत्या, बेड में मिले शव

Crime News
यूपी के मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इनके शव बेड के अंदर मिले। हत्यारों ने पति-पत्नी समेत दोनों बच्चों को भी मौत के घाट उतार दिया। कालोनी के लोगों ने बताया कि पिछले दो दिन से परिवार दिखाई नहीं दे रहा था। घर में कोई हलचल नहीं हो रही थी। पुलिस की कई टीमें वारदात की जांच में लगी हुई है। इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। लोग हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। और पढ़ें

महाकुंभ 2025 में गौतम अडानी कराएंगे भक्तों को फ्री भोजन

Gautam Adani
तीर्थराज प्रयाग में महाकुंभ की शुरुआत होने में अब सिर्फ तीन दिन बाकी हैं। करोड़ों सनातनी श्रद्धालु अपनी आस्था और विश्वास के रंग भरने संगम नगरी में जुटने को तैयार हैं। एक ओर श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाकर अक्षय पुण्य प्राप्त करने के लिए उत्साहित हैं, तो दूसरी ओर साधु-संतों की सनातनी परंपराओं और अखाड़ों का वैभव माहौल को और खास बना रहा है।
नागा साधुओं का शौर्य और सनातन परंपराओं की भव्यता श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रही है। इसी बीच, उद्योगपति गौतम अडानी ने महाकुंभ में आने वाले लाखों भक्तों को मुफ्त भोजन कराने का संकल्प लिया है। महाकुंभ का यह दिव्य आयोजन आस्था, परंपरा, और सेवा का अद्भुत संगम बन रहा है।

सोशल मीडिया पर छाया #DigitalMahakumbh हैशटैग

Mahakumbh 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ 2025 को आस्था और आधुनिकता के महापर्व के रूप में दिव्य और भव्य बनाने का संकल्प लिया है। प्रयागराज दौरे के दौरान गुरुवार को उन्होंने डिजिटल एक्सपीरियंस सेंटर और डिजिटल मीडिया गैलरी का उद्घाटन किया। इसके साथ ही डिजिटल महाकुम्भ से जुड़े सभी पहलुओं ने कार्य करना शुरू कर दिया है। और पढ़ें

#Mahakumbh2025 में अब तक

हिंदी का वैश्विक समाज में बढ़ रहा दबदबा

दो दिन से बाघिन दिखने की अफवाह ने मचाया हडक़म्प

UP Rain Alert: ईरान से आ रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से महाकुंभ में कड़केगी बिजली और होगी बारिश 

Maha Kumbh के लिए लांच हुआ नया FM चैनल, सीएम योगी ने किया शुभारंभ

Maha Kumbh 2025 Reserved Ring Rail Service: झांसी, ग्वालियर, प्रयागराज के बीच महाकुंभ आरक्षित ट्रेन

डिजिटल महाकुंभ हैशटैग बना टॉप ट्रेंड, वेबसाइट पर आए 183 देशों के 33 लाख यूजर

CM योगी ने Maha Kumbh 2025 को बताया दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन, 40 करोड़ श्रद्धालु होंगे साक्षी

आसमान में 13 हजार फीट पर लहराया महाकुंभ का झंडा, प्रयागराज की बेटी ने बनाया नया कीर्तिमान, कौन हैं अनामिका शर्मा?

आज की ताजा खबर: यूपी विधानसभा के बाहर आत्मदाह की कोशिश, परिवार को पुलिस ने आग लगाने से पहले बचाया

Kalpvas Ke Niyam: महाकुंभ में तपस्या करेंगी स्टीव जॉब्स की वाइफ, कल्पवास में इन 21 कठिन नियमों को करना होगा फॉलो

Hindi News / Lucknow / आज की ताजा खबर: यूपी विधानसभा के बाहर आत्मदाह की कोशिश, परिवार को पुलिस ने आग लगाने से पहले बचाया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.