scriptयूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में किया गया बड़ा बदलाव, नकल करने वालों पर कसा जाएगा लगाम | Uttar pradesh board has made changes in 10th or 12th examination 2025 | Patrika News
लखनऊ

यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में किया गया बड़ा बदलाव, नकल करने वालों पर कसा जाएगा लगाम

उत्तर प्रदेश बोर्ड ने नकल रोकने के लिए 10वीं 12वीं की परीक्षाओं में कई बदलाव किए हैं। हाईस्कूल और इंटर के यूपी बोर्ड एग्जाम में चीटिंग रोकने के लिए इस बार बोर्ड सख्ती अपनाएगी।

लखनऊOct 08, 2024 / 12:05 pm

Swati Tiwari

यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में किया गया बड़ा बदलाव

अगर आप यूपी बोर्ड हाईस्कूल या इंटरमीडिएट के छात्र हैं और इस साल परीक्षा देने वाले हैं, तो ये खबर आपके लिए है। इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पहले से ज्यादा सख्ती बरतने वाला है। स्टूडेंट किसी भी तरह की चालाकी या नकल करने के चक्कर में बिल्कुल ना पड़ें। इस साल हाईस्कूल की ए कॉपी डार्क ब्राउन और बी कॉपी डार्क वॉयलेट रंग की होगी। वहीं, इंटरमीडिएट की ए कॉपी डार्क मैजेंटा पिंक और बी कॉपी डार्क लाल रंग की होगी। ऐसा करने से नकल करने वालों पर नकेल कसी जा सकेगी। 

परीक्षाओं में किया गया बड़ा बदलाव 

इस बार बोर्ड की कॉपियों पर नंबरिंग की जाएगी। कॉपियों को सिली हुई देने की व्यवस्था की गई है। साथ ही, कॉपियों के कवर पेज और आखिरी पेज पर माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश का लोगो सिक्योरिटी कोड के तहत छपवाया गया है। साल 2025 की बोर्ड परीक्षा में 10वीं की परीक्षा में प्रयोग होने वाली उत्तर पुस्तिकाओं के कवर पर अंकित विवरणों का रंग मजेंटा पिंक रहेगा। इसकी बी कॉपी का रंग डार्क लाल रहेगा। पिछले साल इसका रंग भूरा था। बी कॉपी का रंग बैंगनी कलर था। 
यह भी पढ़ें

दिवाली से पहले योगी सरकार का प्राइमरी शिक्षकों को तोहफा, 2 लाख टीचरों को मिलेगा प्रमोशन

बोर्ड की कॉपियों में किया गया परिवर्तन 

यूपी बोर्ड ने इस बार कापियों में बार कोर्ड और मोनोग्राम के स्थान में परिवर्तन करने के साथ ही उत्तर पुस्तिका का कवर पेज पर अंकित विवरणों का रंग भी बदल दिया है। हाईस्कूल परीक्षा के लिए 27,51,140 तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 26,98,446 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।

Hindi News / Lucknow / यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में किया गया बड़ा बदलाव, नकल करने वालों पर कसा जाएगा लगाम

ट्रेंडिंग वीडियो