scriptUPSSSC PET 2022: आयोग ने बदले एग्जाम सेंटर, उम्मीदवार ऐसे डाउनलोड करें नए एडमिट कार्ड | UPSSSC PET 2022 exam center has been changed candidate download new admit card | Patrika News
लखनऊ

UPSSSC PET 2022: आयोग ने बदले एग्जाम सेंटर, उम्मीदवार ऐसे डाउनलोड करें नए एडमिट कार्ड

UPSSSC ने 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होने जा रही यूपी पीईटी 2022 परीक्षा के एग्जाम सेंटर में बदलाव किया है। जिससे संबंधित विस्तृत नोटिस UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी कर दिया गया है।

लखनऊOct 11, 2022 / 12:38 pm

Jyoti Singh

upsssc_pet_2022_exam_center_has_been_changed_candidate_download_new_admit_card.jpg

UPSSSC PET 2022 exam center has been changed candidate download new admit card

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने यूपी पीईटी परीक्षा (UP PET 2022) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ा अपडेट दिया है। आयोग ने 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होने जा रही यूपी पीईटी 2022 परीक्षा के एग्जाम सेंटर में बदलाव किया है। जिससे संबंधित विस्तृत नोटिस UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र में बदलाव हुआ है, वह आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं। साथ ही नया एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। क्योंकि अब उम्मीदवारों को पुराने एडमिट कार्ड से परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी।
नोटिस में कही गई ये बात

बता दें कि UPSSSC की तरफ से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि ‘यूपी पीईटी लिखित परीक्षा 15 और 16 अक्‍टूबर को आयोजित की जानी है। लिखित परीक्षा के लिए लखनऊ जनपद के परीक्षा केन्‍द्र बालिका विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, बालाकदर रोड, केसरबाग, लखनऊ (सेंटर कोड- 47685) के अभ्‍यर्थियों को सूचित किया जाता है कि इस केन्‍द्र को अपरिहार्य कारणों से बदलकर नया परीक्षा केन्‍द्र एन. के. एम. पब्लिक इंटर कॉलेज ब्‍लॉक B, सेक्‍टर -9, वृंदावन योजना, आवास विकास कॉलोनी, लखनऊ (सेंटर कोड- 47685) अलॉट किया गया है।
यह भी पढ़े – UP Lekhpal Result 2022: इस दिन जारी होगा लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

संशोधित एडमिट कार्ड जारी

वहीं एग्जाम सेंटर बदलने से उम्मीदवारों को आयोग की तरफ से जारी किए गए नए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे। फिलहाल आयोग ने संशोधित एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ऐसे में उम्मीदवारों को UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in में दिए गए लिंक पर जाकर लॉगिन करना होगा और संशोधित एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। उम्‍मीदवारों को नए एडमिट कार्ड पर दिए गए सेंटर, शिफ्ट और टाइमिंग के अनुसार परीक्षा में शामिल होना होगा।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

1: सबसे पहले UPSSSC की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।

2: अब होम पेज पर पीईटी 2022 एडमिट कार्ड का लिंक मिलेगा।

3: लिंक पर क्लिक करें।

Hindi News / Lucknow / UPSSSC PET 2022: आयोग ने बदले एग्जाम सेंटर, उम्मीदवार ऐसे डाउनलोड करें नए एडमिट कार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो