scriptसरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर, UPPSC ने बदला 3 भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल | UPPSC UP Govt Jobs Changed the schedule of 3 recruitment exams | Patrika News
लखनऊ

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर, UPPSC ने बदला 3 भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल

UPPSC UP Govt Jobs: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कई भर्ती परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

लखनऊAug 13, 2024 / 05:01 pm

Aman Pandey

UPPSC UP Govt Jobs
UPPSC UP Govt Jobs: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने एक बड़ी घोषणा की है, जिसमें उन्होंने कई भर्ती परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है।
यह बदलाव यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीखों के कारण किया गया है। अभ्यर्थी यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर इन परीक्षाओं का नया शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश में 3 भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल बदला गया

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राज्य में होने वाली तीन महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया है। इस बदलाव का मुख्य कारण यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की पुनर्परीक्षा है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का नया शेड्यूल

हले यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 18 और 19 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था। अब इस परीक्षा को 23 अगस्त से 31 अगस्त 2024 के बीच पुनः आयोजित किया जा रहा है।

इन परीक्षाओं का बदला शेड्यूल

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी 2023 (Homeopathic Medical Officer) और होम्योपैथिक आवासीय चिकित्सा अधिकारी की स्क्रीनिंग परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है। पहले ये परीक्षाएं 25 अगस्त 2024 को आयोजित होनी थीं, लेकिन अब इन्हें स्थगित कर दिया गया है। होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी की स्क्रीनिंग परीक्षा अब 15 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी, जो दो पालियों में होगी। वहीं, होम्योपैथिक आवासीय चिकित्सा अधिकारी की स्क्रीनिंग परीक्षा 18 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।

सहायक नगर नियोजन 2023 मुख्य परीक्षा की नई तारीख घोषित

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक नगर नियोजन 2023 की मुख्य परीक्षा की तारीख में बदलाव किया है। पहले यह परीक्षा 15 सितंबर 2024 को आयोजित होनी थी, लेकिन उसी दिन होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी की स्क्रीनिंग परीक्षा होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है। अब सहायक नगर नियोजन 2023 की मुख्य परीक्षा 25 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें

पीपीगंज क्षेत्र में महिला से चाकू के बल पर रेप, तहरीर देने गई पीड़िता को थाने से भगाया

चिकित्सा अधिकारी यूनानी 2023 स्क्रीनिंग परीक्षा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने चिकित्सा अधिकारी यूनानी 2023 की स्क्रीनिंग परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया है। यह परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथि 6 अक्टूबर 2024 को ही आयोजित की जाएगी। हालांकि, यूपी पुलिस भर्ती की पुनर्परीक्षा के चलते आयोग को कई अन्य परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव करना पड़ा, लेकिन चिकित्सा अधिकारी यूनानी परीक्षा पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

Hindi News / Lucknow / सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर, UPPSC ने बदला 3 भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो