up d.el.ed counselling 2017 का आधार 10वीं, 12वीं और स्नातक परीक्षा के प्राप्तांक होंगे। इन्हीं परीक्षा के प्राप्तांकों का आंकलन करते हुए श्रेष्ठता सूची तैयार की जाएगी। इसके बाद वरीयताक्रम में वर्ग, सूची और श्रेणीवार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। सिलेक्शन के वक्त अगर एक ही वर्ग और एक ही श्रेणी के दो अभ्यर्थियों की मेरिट समान रहती है तो अधिक आयु वर्ग वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी। साथ ही अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम के अनुसार ही सिलेक्टड अभ्यर्थियों की लिस्ट फाइनल की जाएगी।
सबसे पहले अभ्यर्थी डीएलएड की वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर counselling ऑप्शन पर क्लिक करें। counselling ऑप्शन पर क्लिक करते ही Generate OTP (One Time Password) मांगेगा, जो आपके registerd मोबाइल नंबर पर आएगा। इसके बाद counselling option के द्वितीय चरण Choice Filling के ऑप्शन पर जाएं। जहां पंजीकरण और प्राप्त OTP फीड करते ही Password स्क्रीन खुलेगी। यहां अभ्यर्थी को खुद Password क्रिएट करना होगा। पासवर्ड को सुरक्षित रख लें। इसके बाद संस्थान का विकल्प भरें। संस्थान का विकल्प भरने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2017 थी। इसका मतलब अभी तक आपने मनचाहे संस्थान का विकल्प भर लिया होगा।
अभ्यर्थी Allotment Letter के साथ निर्धारित तिथि को आवंटित प्रशिक्षण संस्थान में भरे गए ऑनलाइन आवेदन, सभी शैक्षिक प्रमाण, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, भारांक के प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और अन्य आवश्यक प्रपत्रों की की मूल प्रर्तियां व उनकी स्व प्रमाणित सभी प्रमाणपत्रों की फोटो कॉपी लेकर आवंटित संस्थान में जाकर कागजी कार्यवाही पूरी कराएं।
up d.el.ed के लिए जिला प्रशिक्षण संस्थान (डायट) व निजी कॉलेजों में 81 हजार 600 सीटें हैं। निजी 1422 कॉलेज डीएएलड के प्रवेश ले सकेंगे, जहां 71,100 सीटें हैं। इसके अलावा सरकारी कॉलेजों में सीटों की संख्या 10,500 है।
DElEd का कोर्स करने के बाद आपके पास प्राथमिक विद्यालय से जूनियर विद्यालय (Class 1 to Class VIII) तक अध्यापक बननी योग्यता होगी। डीएलएड (DElEd) दो साल का व्यवसायिक पाठ्यक्रम है, जिसके बाद आप प्राथमिक विद्यालय से जूनियर विद्यालय (Class 1 to Class VIII) तक अध्यापक बन सकेंगे। DElEd के आवेदन के लिए योग्यता 12वीं पास है, लेकिन कैंडिडेट को 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास करना जरूरी है।
up d.el.ed प्रशिक्षण 2017 में के लिए वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 1 जुलाई 2017 को 18 वर्ष की उम्र पूरी कर ली हो। अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है। up d.el.ed कैंडिडेट्स की उम्र 1 जुलाई को 2017 को 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
फोन- 05322466761, 0532-2466769
फैक्स- 0532-2466761
वेबसाइट- www.updeled.gov.in
ई-मेल- updeled@gmail.com, secretarypnp.up@gmail.com, siseup.ald@gmail.com