scriptजानें- updled counselling से जुड़ी वो सारी बातें जो जानना चाहते हैं आप | updled up deled btc counseling date results and schedule 2017 18 | Patrika News
लखनऊ

जानें- updled counselling से जुड़ी वो सारी बातें जो जानना चाहते हैं आप

UP DELED अभ्यर्थी डीएलएड की वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर counselling ऑप्शन पर क्लिक करें, counselling ऑप्शन पर क्लिक करते ही…

लखनऊSep 23, 2017 / 01:15 pm

Hariom Dwivedi

up deled gov in
लखनऊ. अगर आप सरकारी टीचर (Sarkari Teacher) बनना चाहते हैं, तो डीएलएड (Diploma in Elementary Education) आपके लिए बेहतर ऑप्शन है। डिप्लोमा कोर्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (अंतिम तिथि 4 सिंतबर 2017) की प्रोसेस पूरी हो चुकी है। फीस सबमिशन (http://dled.nios.ac.in/) की लास्ट डेट बढ़ाकर 30 सिंतबर 2017 तक कर दी गई है। 10 वीं, 12वीं और स्नातक परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर dled counselling होगी। up d.el.ed counselling से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए (कैसे होगी काउंसिलिंग, क्या प्रक्रिया है ?) पूरी खबर पढ़ें या फिर up d.el.ed की official website www.updeled.gov.in पर जाएं। डीएलड का पूर्व प्रचलित नाम बीटीसी (Basic Training Certificate) है।
ऐसे होगी dled counselling
up d.el.ed counselling 2017 का आधार 10वीं, 12वीं और स्नातक परीक्षा के प्राप्तांक होंगे। इन्हीं परीक्षा के प्राप्तांकों का आंकलन करते हुए श्रेष्ठता सूची तैयार की जाएगी। इसके बाद वरीयताक्रम में वर्ग, सूची और श्रेणीवार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। सिलेक्शन के वक्त अगर एक ही वर्ग और एक ही श्रेणी के दो अभ्यर्थियों की मेरिट समान रहती है तो अधिक आयु वर्ग वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी। साथ ही अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम के अनुसार ही सिलेक्टड अभ्यर्थियों की लिस्ट फाइनल की जाएगी।
dled counselling की प्रक्रिया
सबसे पहले अभ्यर्थी डीएलएड की वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर counselling ऑप्शन पर क्लिक करें। counselling ऑप्शन पर क्लिक करते ही Generate OTP (One Time Password) मांगेगा, जो आपके registerd मोबाइल नंबर पर आएगा। इसके बाद counselling option के द्वितीय चरण Choice Filling के ऑप्शन पर जाएं। जहां पंजीकरण और प्राप्त OTP फीड करते ही Password स्क्रीन खुलेगी। यहां अभ्यर्थी को खुद Password क्रिएट करना होगा। पासवर्ड को सुरक्षित रख लें। इसके बाद संस्थान का विकल्प भरें। संस्थान का विकल्प भरने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2017 थी। इसका मतलब अभी तक आपने मनचाहे संस्थान का विकल्प भर लिया होगा।
अभ्यर्थी की मेरिट के सापेक्ष उसके वर्ग/श्रेणी व उसके द्वारा दिए गए प्रशिक्षण संस्थान के विकल्प के आधार पर संस्थान का आवंटन किया जाएगा। आवंटन का परिणाम अभ्यर्थी Allotment Result पर जाकर देख सकते हैं। डीएलएड हेतु आंवटित संस्था को स्वीकार करने के लिए Allotment Letter के लिए 2000 रुपए जमा करने होंगे। अभ्यर्थी वेबसाइट पर दिए गए SBI Internet Banking/ Other Internet Banking/Debit Card/E-Challan के माध्यम से निर्धारित शुल्क जमा कर सकेंगे।
dled counselling के लिए ये प्रमाण पत्र जरूरी
अभ्यर्थी Allotment Letter के साथ निर्धारित तिथि को आवंटित प्रशिक्षण संस्थान में भरे गए ऑनलाइन आवेदन, सभी शैक्षिक प्रमाण, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, भारांक के प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और अन्य आवश्यक प्रपत्रों की की मूल प्रर्तियां व उनकी स्व प्रमाणित सभी प्रमाणपत्रों की फोटो कॉपी लेकर आवंटित संस्थान में जाकर कागजी कार्यवाही पूरी कराएं।
कुल 81,600 सीटें हैं
up d.el.ed के लिए जिला प्रशिक्षण संस्थान (डायट) व निजी कॉलेजों में 81 हजार 600 सीटें हैं। निजी 1422 कॉलेज डीएएलड के प्रवेश ले सकेंगे, जहां 71,100 सीटें हैं। इसके अलावा सरकारी कॉलेजों में सीटों की संख्या 10,500 है।
क्या है डीएलएड कोर्स
DElEd का कोर्स करने के बाद आपके पास प्राथमिक विद्यालय से जूनियर विद्यालय (Class 1 to Class VIII) तक अध्यापक बननी योग्यता होगी। डीएलएड (DElEd) दो साल का व्यवसायिक पाठ्यक्रम है, जिसके बाद आप प्राथमिक विद्यालय से जूनियर विद्यालय (Class 1 to Class VIII) तक अध्यापक बन सकेंगे। DElEd के आवेदन के लिए योग्यता 12वीं पास है, लेकिन कैंडिडेट को 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास करना जरूरी है।
उम्र सीमा
up d.el.ed प्रशिक्षण 2017 में के लिए वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 1 जुलाई 2017 को 18 वर्ष की उम्र पूरी कर ली हो। अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है। up d.el.ed कैंडिडेट्स की उम्र 1 जुलाई को 2017 को 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
यहां संपर्क करें
फोन- 05322466761, 0532-2466769
फैक्स- 0532-2466761
वेबसाइट- www.updeled.gov.in
ई-मेल- updeled@gmail.com, secretarypnp.up@gmail.com, siseup.ald@gmail.com

Hindi News / Lucknow / जानें- updled counselling से जुड़ी वो सारी बातें जो जानना चाहते हैं आप

ट्रेंडिंग वीडियो