ये भी पढ़ें- यूपीः एक सप्ताह में भाजपा के तीन विधायकों का कोरोना से निधन, आज बरेली के एमएलए ने तोड़ा दम यूपी में बढ़ा कोरोना का ग्राफ- यूपी में कोरोना का ग्राफ दुबारा बढ़ा है। गुरुवार को 35,156 नए मामले सामने आए हैं। वहीं डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या भी घटी है। कुल 25,613 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 258 लोगों की मृत्यु हुई है। प्रदेश में वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 3,09,237 पहुंच गई है। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल प्रदेश में 2,25,312 सैंपल की जांच की गई। अब तक 1,00,41,134 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है। इसमें से 21,56,203 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगी है।
ये भी पढ़ें- यूपीः आज नए कोविड मामलों से ज्यादा स्वस्थ मरीजों की संख्या, कोर्ट का यूपी सरकार से सवाल हाईकोर्ट ने दिखाई थी सख्ती- यूपी सरकार का यह आदेश तब आया है जब हाईकोर्ट ने कोरोना के बढ़ती परेशानियां का स्वतः संज्ञान लेते हुए यूपी सरकार को दो दिन के लॉकडाउन को नाकाफी बताया व उसकी अवधि को बढ़ाने के निर्देश दिए थे। कोर्ट ने कहा कि सरकार ने अपने विवेक से संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए दो दिन का लॉकडाउन लगाया है व अन्य पाबंदियां भी लागू की हैं, लेकिन यह निरर्थक साबित हो रही हैं। कोर्ट ने सुनवाई में सरकार से कड़े शब्दों में कहा था कि जो लोग सत्ता में हैं वे ‘मेरा कायदा मानो, वरना कोई कायदा नहीं’ जैसा रवैया छोड़ दें। हाईकोर्ट ने तीन मई को होने वाली सुनवाई में सरकार से संक्रमण रोकने के लिए 12 बिंदुओं में कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे।