scriptUP Weather Update: यूपी में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 3 दिनों के अंदर सारे जरूरी काम निपटा लें! | UP Weather Update orange alert issued in UP | Patrika News
लखनऊ

UP Weather Update: यूपी में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 3 दिनों के अंदर सारे जरूरी काम निपटा लें!

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग जारी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजधानी लखनऊ समेत इन जिलों में झमाझम बारिश के आसार हैं।

लखनऊMar 31, 2023 / 04:01 pm

Shivam Shukla

UP Weather Update

UP Weather Update

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग (UP Weather Update) ने ऑरेंज अलर्ट (orange alert) जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में तेजी से मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश समेत आसपास के कई प्रदेशों में अगले 24 घंटे तक बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं, 31 मार्च को पूरे प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में एक बार फिर तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकता है। इस दौरान मौसम विभाग ने किसानों के लिए ऑरेंज अलर्ट किया है।
इसके साथ ही कई जगहों पर ओलावृष्टि के साथ वर्षा और तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है। प्रदेश में बारिश का सिलसिला अगले दो दिनों तक जारी रहेगा।

राजधानी लखनऊ में हुए 3 धंटे तक बारिश
वहीं, राजधानी लखनऊ की बात करें तो शहर में दो मार्च तक मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। शुक्रवार यानी 31 मार्च को भी राजधानी में सुबह 5 बजे से लेकर 8 बजे तक लगभग तीन घंटे लगातार झमाझम बारिश देखने को मिली है। इसके साथ ही तापमान में लगभग 6 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है।
अन्नदाताओं को हुआ भारी नुकसान
अचानक मौसम में हुए इस परिवर्तन से जहां एक तरफ लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है और तापमान में 3-6 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी गई है, वहीं किसानों के लिए ये बुरी खबर है। बेमौसम बारिश की वजह से किसानों की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। बारिश की वजह से खेतों में खड़ी दलहन, गेंहू और सरसों की फसल को बेहद क्षति पहुंची है।

Hindi News / Lucknow / UP Weather Update: यूपी में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 3 दिनों के अंदर सारे जरूरी काम निपटा लें!

ट्रेंडिंग वीडियो