वहीं, राजधानी लखनऊ की बात करें तो शहर में दो मार्च तक मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। शुक्रवार यानी 31 मार्च को भी राजधानी में सुबह 5 बजे से लेकर 8 बजे तक लगभग तीन घंटे लगातार झमाझम बारिश देखने को मिली है। इसके साथ ही तापमान में लगभग 6 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है।
अचानक मौसम में हुए इस परिवर्तन से जहां एक तरफ लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है और तापमान में 3-6 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी गई है, वहीं किसानों के लिए ये बुरी खबर है। बेमौसम बारिश की वजह से किसानों की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। बारिश की वजह से खेतों में खड़ी दलहन, गेंहू और सरसों की फसल को बेहद क्षति पहुंची है।