आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के डायरेक्टर जेपी गुप्ता ने बताया कि 4 अक्टूबर से बारिश का दौर शुरू होगा, जो एक हफ्ते तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि मानसून की ट्रफ लाइन यूपी से होकर गुजर रही है। हवा में कम दबाव का क्षेत्र बनने से बारिश दर्ज की जाती है। बुधवार को पूरे यूपी में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
यह भी पढ़े –
एंटीसाईक्लोनिक से मौसम में खुश्की और बढ़ता तापमान सेहत पर भारी इन जिलों में बारिश के आसार मौसम विभाग की मानें तो आज मंगलवार को लखनऊ समेत आसपास के जिलों में बादलों की आवाजाही शुरू होगी और हल्की बारिश भी हो सकती है। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने का अनुमान है।
यह भी पढ़े –
12 अक्टूबर तक तेज हवा व जोरदार बारिश की संभावना, होगा ठंड का एहसास अचानक बढ़ा एक्यूआई बता दें कि सोमवार को ही राजधानी लखनऊ का वायु प्रदूषक सूचकांक (एक्यूआई) 139 पर पहुंच गया था। जबकि शनिवार को 110 और रविवार को 115 था। अचानक एक्यूआई का स्तर बढ़ने से सांस के रोगियों के साथ आम लोगों को भी आंखों में खुजली और जलन महसूस हो रही है। बारिश के बाद इससे राहत मिलने की उम्मीद है।