scriptUP Weather : बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड, 12 अक्टूबर तक अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी के बीच स्कूल बंद करने के आदेश | up weather update heavy rain alert in uttar pradesh till october 12 School closed | Patrika News
लखनऊ

UP Weather : बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड, 12 अक्टूबर तक अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी के बीच स्कूल बंद करने के आदेश

UP Weather Update : यूपी में 12 अक्टूबर तक अत्यधिक भारी बारिश (Heavy Rain) का अलर्ट जारी है। कई जिलों में स्कूल बंद (School Closed) हो गए हैं।

लखनऊOct 08, 2022 / 10:03 am

lokesh verma

imd weather alert mp

imd weather alert mp

UP Weather Update : राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हो रही मूसलाधार बारिश से मौसम ठंडा हो गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने आगामी 12 अक्टूबर तक प्रदेशभर में तेज हवाओं के साथ अत्यधिक भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी जारी की है। आंचलिक मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि मानसून की ट्रफ लाइन का रुख मौजूदा समय में बंगाल की खाड़ी से उत्तर प्रदेश की तरफ है। आगे यह उत्तराखंड की तरफ बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि हवा में कम दबाव का क्षेत्र बनने से बारिश होती है, जिसे ट्रफ लाइन कहते हैं। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए 8 अक्टूबर को इटावा और गोंडा में कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों को बंद (School Closed) करने का आदेश जारी कर दिए गए हैं।
गुप्ता ने बताया कि फिलहाल ट्रफ पूर्वी उत्तर प्रदेश से गुजर रही है। इस कारण प्रदेश के उत्तरी और पश्चिमी जिलों में भारी बारिश के आसार बनते नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने 12 अक्टूबर तक कई जिलों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी (Heavy Rain Alert) जारी की है। वहीं, शनिवार को भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। जिसके बाद सोमवार से दिन के तापमान में करीब तीन डिग्री की बढ़ाेतरी दर्ज की जा सकती है।
यह भी पढ़े – 12 घंटे से मेरठ सहित इन इलाकों में झमाझम बारिश,जानिए आज मौसम का हाल

up-weather-update-heavy-rain-alert-in-uttar-pradesh-till-october-12.jpg
अलर्ट के साथ लोगों से सावधान रहने की अपील

मौसम विभाग ने रामपुर, पीलीभीत और बरेली के लिए अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Heavy Rain Orange Alert) जारी किया है। इसके साथ ही संभल, मुरादाबाद, बिजनौर, बहराइच, लखीमपुर खीरी और शाहजहांपुर में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट (Heavy Rain Yellow Alert) जारी किया है। मौसम विभाग ने भारी बारिश के अलर्ट के साथ ही लोगों से अपील की है कि जरूरी न होने पर घर से बाहर न जाए। इसके साथ ही भारी बारिश से होने वाले नुकसान के प्रति सचेत रहें।
यह भी पढ़े – यूपी में झूम के बरसेंगे बदरा, जानें कब तक रहेगा मॉनसून

इन जिलों में जमकर बरस रहे मेघ

बता दें कि पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश का दौर जारी है। कुछ जिलों में कम तो कुछ में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इटावा में शुक्रवार को सबसे अधिक बारिश 91 मिमी दर्ज की गई है। इसके बाद लखीमपुर खीरी में 48.2 मिमी, गोरखपुर में 10.3 मिमी तो शाहजहांपुर में 11 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही विभिन्न जिलों में बूंदाबांदी का दौर जारी है।

Hindi News / Lucknow / UP Weather : बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड, 12 अक्टूबर तक अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी के बीच स्कूल बंद करने के आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो