अभी और होगी बारिश सितंबर में रिकॉर्डतोड़ बारिश के बाद भले ही अब दिन में तेज धूप होने लगी हो, लेकिन रात ठंड भी अच्छी खासी होने लगी है। प्रदेश के कई जिलों में अभी भी आसमान में छाई काली घटाओं की आवाजाही जारी है। जिससे किसानों के चेहरे पर परेशानी के भाव भी साफ दिख रहे हैं। हालांकि बीते एक-दो दिनों में गनीमत रही कि बारिश नहीं आई। मौसम विभाग (UP Weather Forecast) के पूर्वानुमान के अनुसार अब मौसम में दिनाें-दिन बदलाव होगा। अश्विन महीना चल रहा है। यूपी में हुई बारिश ने मौसम को एकदम से पलट दिया है। रात को ठंडक भी अपना अहसास करा रही है। आधी रात के बाद तो पंखे भी बंद किए जाने लगे हैं।
यूपी के मौसम ने यूएन को भी डराया, महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कह दी बड़ी बात
वेस्टर्न डिस्टरबेंस से फिर होगी बारिश वहीं मौसम विभाग (IMD) से मिली जानकारी के मुताबिक एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस से 11, 15 और 16 अक्टूबर काे प्रदेश में बारिश की संभावना बढ़ी है। बंगाल की खाड़ी से आ रहे कम दबाव के क्षेत्र से उत्तर भारत में तेज हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है। इसके साथ ही मौसम बदलने से सुबह व शाम के समय ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार अभी मानसून और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने के चलते अगले कुछ दिनाें में रूक-रूककर बारिश होने की संभावना है। मानसून अक्टूबर में एक्टिव रहने के चलते साइक्लोन के साथ मानसूनी हवाओं का दौर जारी है। इसके चलते मौसम में बदलाव आया है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस इन हवाओं को सपोर्ट कर रहा है। यही वजह है कि इस बार मॉनसून तय समय से थाेड़ा अाैर आगे बढ़ गया है।
यूपी में मौसम बदलते ही चढ़ने लगा पारा, अगले तीन-चार दिनों के लिए मौसम विभाग से आया बड़ा अपडेट
बन रहे ऐसे योग लखनऊ के गोमती नगर निवासी ज्योतिष चंदन दत्त मिश्र के अनुसार ग्रहों का उदय अस्त मार्गी, वक्री एवं राशि परिवर्तन आदि का मौसम पर प्रभाव पड़ता है। ज्योतिष गणना में बुध शुक्र दोनों मित्र ग्रह है। बुध और शुक्र दोनों तुला राशि में साथ चलने से 16 अक्टूबर तक दोनों साथ रहेंगे और उसके बाद 17 अक्टूबर को सूर्य के साथ होने से इनका वृष्टि कारक प्रभाव कम हो जाएगा। इसके चलते कहीं कहीं बारिश का क्रम मित्र ग्रहों की अवधि में जारी रहेगा। भारतीय ज्योतिष की गणना मुताबिक 11, 15 और 16 अक्टूबर सहित अक्टूबर महीने के कई दिनों में वर्षा के योग बनते रहेंगे।