scriptUP Weather: उत्तर प्रदेश में लगातार बदल रहा मौसम, 16 दिसंबर को बारिश के आसार | UP Weather Change Due to Rain Fog and Cold Wave | Patrika News
लखनऊ

UP Weather: उत्तर प्रदेश में लगातार बदल रहा मौसम, 16 दिसंबर को बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश में ठंड का असर बढ़ता ही जा रहा है। मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक गुरुवार 16 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। बारिश के आसार हैं।

लखनऊDec 15, 2021 / 11:27 am

Karishma Lalwani

UP Weather Change Due to Rain Fog and Cold Wave

UP WeathUP Weather Change Due to Rain Fog and Cold Waveer: उत्तर प्रदेश में लगातार बदल रहा मौसम, 16 दिसंबर को बारिश के आसार

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में ठंड का असर बढ़ता ही जा रहा है। मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक गुरुवार 16 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने कहा कि गुरुवार को न सिर्फ बादलों की आवाजाही रहेगी बल्कि कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी रहेगी। दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण ऐसी स्थिति पैदा बन रही है। गुरुवार को मौसम में बदलाव देखा जाएगा। इसके बाद मौसम खुल जाएगा।
कोहरे का असर बढ़ेगा

हल्कि बूंदाबांदी के बाद भी कई जिलों में कोहरे की चादर बिछी रहेगी। वैसे को अभी सुबह-सुबह ही घना कोहरा छाया रहता है। लो विजिबिलिटी भी रहती है। सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक या कोई व्यायाम के लिए निकलने वाले लोगों ने भी घरों से निकलना कम कर दिया है। बारिश के बाद कोहरे से हालात और खराब हो सकते हैं। हालांकि, मौसम में बदलाव का असर सिर्फ पश्चिमी यूपी में देखने को मिलेगा। पूर्वी यूपी के जिलों में मौसम पहले की तरह ही खुला रहेगा। सुबह से लेकर शाम तक धूप मिलती रहेगी। ये जरूर है कि अब हर रोज तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। दिन और रात दोनों के ही तापमान में कमी दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग ने बताया है कि 17 दिसम्बर के बाद तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है।

Hindi News / Lucknow / UP Weather: उत्तर प्रदेश में लगातार बदल रहा मौसम, 16 दिसंबर को बारिश के आसार

ट्रेंडिंग वीडियो