छह साल का टूटा रिकॉर्ड मौसम विभाग के मुताबिक इससे पहले साल 2015 में पांच जुलाई को इतनी गर्मी पड़ी थी। उस दिन अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री रिकार्ड किया गया था। जबकि इस साल अभी ही तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि हवा के कम दबाव के चलते बारिश रुक गई है। यह स्थिति अभी हफ्ते भर तक बनी रह सकती है। इस दौरान हल्की-फुल्की बारिश की संभावना है, लेकिन झमाझम बारिश एक हफ्ते के बाद ही होगी। इस दौरान लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहेंगे। लखनऊ स्थित मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पूरे प्रदेश में ही अगले तीन-चार दिनों तक कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
गर्मी करेगी परेशान मौसम विभाग के मुताबिक वायु मंडल में रुकने वाली ऊर्जा का सामान्य स्तर 50 से बढ़कर 84% तक पहुंच गया। आने वाले तीन दिनों में उमस भरी गर्मी से कुछ राहत जरूर मिल सकती है, लेकिन लोग गर्मी से परेशान रहेंगे। इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। हफ्तेभर के बाद ही बारिश का सिलसिला शुरू होगा और तापमान में गिरावट आना शुरू होगी।