scriptयूपी के दो मंत्री दिनेश खटीक व जितिन प्रसाद ने मांगा अमित शाह से मिलने का समय सुगबुगाहट तेज, लग रहा यूपी में पक रहा है कुछ | UP Two ministers Dinesh Khatik and Jitin Prasad sought time meet Amit Shah Something is wrong | Patrika News
लखनऊ

यूपी के दो मंत्री दिनेश खटीक व जितिन प्रसाद ने मांगा अमित शाह से मिलने का समय सुगबुगाहट तेज, लग रहा यूपी में पक रहा है कुछ

Dinesh Khatik Jitin Prasad case ऐसी सुगबुगाहट है कि, यूपी में कुछ पक रहा है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्त कार्यशैली के खिलाफ साथी मंत्रियों में सुगबुगाहट हो रही है। दो मंत्रियों में एक जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक और दूसरे लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने अपनी नाराजगी खुलेआम व्यक्त कर दी है।

लखनऊJul 20, 2022 / 02:24 pm

Sanjay Kumar Srivastava

यूपी के दो मंत्री दिनेश खटीक व जितिन प्रसाद ने मांगा अमित शाह से मिलने का समय सुगबुगाहट तेज, लग रहा यूपी में पक रहा है कुछ

यूपी के दो मंत्री दिनेश खटीक व जितिन प्रसाद ने मांगा अमित शाह से मिलने का समय सुगबुगाहट तेज, लग रहा यूपी में पक रहा है कुछ

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्त कार्यशैली के खिलाफ साथी मंत्रियों में सुगबुगाहट हो रही है। दो मंत्रियों में एक जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक और दूसरे लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने अपनी नाराजगी खुलेआम व्यक्त कर दी है। बताया जा रहा है कि, दिनेश खटीक ने सरकार को अपना इस्तीफा भेज दिया है। पर सरकार ने इस्तीफे का खंडन किया है। उधर जितिन प्रसाद ने मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग के बाद सीएम योगी से मिलकर अपनी नाराजगी का इजहार किया। फिर सीधे दिल्ली दरबार का रुख किया। आज वे किसी भी वक्त भाजपा के चाणक्य और यूपी के गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर अपनी दिक्कतों को बता सकते हैं। दिनेश खटीक ने सीएम योगी को दरकिनार कर अमित शाह को एक खत में अपने साथ हो रही अनदेखी को बयान किया है। और दिनेश खटीक भी दिल्ली पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि, यूपी के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव मौर्य ने भी दिल्ली में अमित शाह से मिलने का समय मांगा है। ऐसी सुगबुगाहट है कि, यूपी में कुछ पक रहा है।
दिनेश खटीक ने लिखा खत

राज्यमंत्री दिनेश खटीक का आरोप है कि, बतौर राज्यमंत्री विभाग में उन्हें कोई काम नहीं दिया गया है। उनके करीबी ने बताया कि बीते दिनों उन्होंने विभाग के कुछ इंजीनियरों के तबादले की सिफारिश की थी, लेकिन एक का भी तबादला नहीं हुआ। खटीक जब भी विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव और सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव अनिल गर्ग को किसी काम से फोन करते थे तो दोनों अधिकारी यह कहते हुए असमर्थता जाहिर करते थे कि, आप कैबिनेट मंत्री से बात कीजिए।
अभी तक कोई अधिकार नहीं मिला

राज्यमंत्री दिनेश खटीक यहीं पर नहीं रुके उन्होंने आगे लिखा कि, मैं एक दलित जाति का मंत्री हूं इसीलिए इस विभाग में मेरे साथ बहुत ज्यादा भेदभाव किया जा रहा है। मुझे विभाग में अभी तक कोई अधिकार नहीं दिया गया है इसलिए मेरे पत्रों का जवाब नहीं दिया जाता है। मेरे द्वारा लिखे गये पत्रों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है।
यह भी पढ़ें – GST : इन 14 चीजों पर नहीं लगेगी जीएसटी सरकार ने बताया बचने का राज, जनता खुश

जितिन प्रसाद नाराज, दिल्ली पहुंचे

पीडब्ल्यूडी में तबादलों में गड़बड़ियों पर कार्रवाई के तौर-तरीके पर लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद भी नाराज बताए जा रहे हैं। जितिन सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले व बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर अपनी बात रखेंगे। जितिन प्रसाद इस वक्त दिल्ली में अमित शाह से मिलने के लिए समय का इंतजार कर रहे हैं।

Hindi News / Lucknow / यूपी के दो मंत्री दिनेश खटीक व जितिन प्रसाद ने मांगा अमित शाह से मिलने का समय सुगबुगाहट तेज, लग रहा यूपी में पक रहा है कुछ

ट्रेंडिंग वीडियो