तबादले के दौरान ऑनलाइन माध्यम से जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जुड़े। वहीं दूसरी तरफ सभागार में प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव और तबादले के दायरे में आने वाले इंजीनियर साथ बैठे थे। स्वतंत्र देव सिंह ने इंजीनियरों से पूछा कि बताइये आप कहां पोस्टिंग चाहते हैं। प्रमुख सचिव की मौजूदगी में एक-एक करके इंजीनियरों ने जलशक्ति मंत्री को अपनी मनचाही पोस्टिंग बताई। उन्होंने सभी अफसरों की इच्छाओं को स्वीकार भी कर लिया। जल निगम मुख्यालय में पारदर्शी तरीके से तबादले देने की प्रक्रिया के दौरान जो इंजीनियर वीडियो कांफ्रेंसिंग से नहीं जुड़ पाए, उनको प्रमुख सचिव ने खुद फोन कर तैनाती के बारे में पूछा।
यह भी पढ़े –
जुमे की नमाजः उदयपुर हत्यकांड के बाद कानपुर में लाउडस्पीकरों से शहरकाजियों का ऐलान, हाई अलर्ट स्वतंत्र देव सिंह ने दिए सख्त निर्देश यूपी सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मनचाही पोस्टिंग पाने वाले इंजनियरों को बधाई दी। उन्होंने इंजीनियरों से कहा कि जिस पारदर्शी तरीके से आप सबका तबादला किया गया है, उसी पारदर्शी तरीके से अपने जिलों में बेहतरीन काम करके दिखाएं। बरसात को देखते हुए सारी तैयारियां समय से की जाएं। योजनाओं को समय पर पूरा कराएं और शिकायत का कोई मौका न दें। बधाई देते हुए बेहतर काम करने के लिए प्रेरित किया।