देश में सत्ता परिवर्तन का दावा- ओमप्रकाश राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने देश में सत्ता परिवर्तन का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि अगर अखिलेश यादव और मायावती एक हो जाएं, तो विपक्ष की जीत पक्की है। दरअसल, उन्होंने यह बात इस वक्त चर्चा में रही बिहार की राजनीति को लेते हुए कहा है। राजभर ने कहा कि बिहार ने यह संदेश दिया है कि अगर एकजुट होकर लड़ा जाए तो देश में बेहतर स्थिति पैदा की जा सकती है और सरकार बनाई जा सकती है। राजभर ने कहा कि जदयू ने आरजेडी का साथ दिया, तो भाजपा बाहर हो गई। उसी तरह अगर मायावती और अखिलेश यादव एक हो जाएं, तो यहां पर विपक्ष की जीत पक्की होगी।
यह भी पढ़ें –
अधिकार सेना ने शुरू की नगर निकाय चुनाव की तैयारी, घोषित किया मेयर पद का उम्मीदवार अखिलेश यादव पीएम पद के लिए परफेक्त- एसटी हसन सपा सांसद एसटी हसन से ने पीएम पद के लिए अखिलेश यादव पर अपनी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अभी अखिलेश यादव पीएम पद के लिए प्रीमेच्योर हैं। हालांकि अगर सपा के सांसदों की तादात ज्यादा हुई तो अखिलेश यादव में कोई कमी नहीं है। वह भी प्रधानमंत्री पद के लिए एक परफेक्ट कैंडिडेट हैं। उन्होंने कहा कि अगर सपा के 70 से 80 सांसद जीते तो अखिलेश यादव का हक बनता है लेकिन इसके लिए विपक्ष की एकता को नहीं तोड़ा जा सकता। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सारा विपक्ष एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा।