scriptअवैध संबंधों के चलते बहू और बेटे ने मिलकर मां की हत्या की | UP Top News Short News | Patrika News
लखनऊ

अवैध संबंधों के चलते बहू और बेटे ने मिलकर मां की हत्या की

एक क्लिक में पढ़ें उत्तर प्रदेश की टॉप संक्षिप्त न्यूज़

लखनऊJun 05, 2022 / 04:58 pm

Karishma Lalwani

अवैध संबंधों के चलते बहू और बेटे ने मिलकर मां की हत्या की

फतेहपुर. यूपी के फतेहपुर में बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में सो रही एक वृद्धा की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृत शरीर को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्या में संदिग्ध मानते हुए मृतका के छोटे बेटे और बड़े भाई की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। गांव में चर्चा है कि देवर और भाभी के बीच अवैध संबंध था। इसका विरोध वृद्धा द्वारा लगातार किया जा रहा था। इस कारण देवर भाभी ने धारदार हथियार से वृद्धा औरत की जान ले ली। इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शरीर को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
अनशन पर बैठे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की बिगड़ी तबीयत

वाराणसी. ज्ञानवापी में प्राप्त शिवलिंग जैसी आकृति की पूजा करने से रोके जाने पर अन्न और जल त्याग करने वाले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का 24 घंटे में 3 किलो वजन घट गया है। रविवार को श्री विद्या मठ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अन्य जल त्याग करने से न सिर्फ उनका 3 किलो वजन घट गया है। बल्कि शुगर लेवल भी 44 से कम हो गया है। उल्लेखनीय है कि ज्ञानवापी में प्रकट हुए आदि विशेश्वर के पूजा के लिए जाने का प्रयास करने पर प्रशासन द्वारा रोक दिए से क्षुब्ध स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने शनिवार की सुबह 8.30 से अन्न जल त्याग दिया है। अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा है कि वह अपनी बात पर अटल हैं। ब्रह्मचारी हृदयानंद, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के स्वास्थ व शक्ति हेतु 1008 बार साष्टांग दंडवत प्रणाम कर रहे हैं। शक्ति प्रदान करने की कामना को लेकर आज सायं 4 बजे से हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ भी किया जायेगा।
……………….
गंगा सतलुज एक्सप्रेस में बम की सूचना,कोचों में सघन चेकिंग
वाराणसी. वाराणसी में गंगा सतलुज एक्सप्रेस में बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। सभी कोच की सघन चेकिंग की गई। यात्रियों में भी सनसनी फैल गई। वाराणसी में कैंट स्टेशन पर सीरियल बम धमाकों के आरोपित वलीउल्लाह के दोषी करार दिए जाने के दूसरे दिन रविवार किसी अज्ञात ने धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस में बम होने की सूचना दे दी। ट्रेन कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर आते ही सुबह बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वाड के साथ जीआरपी और आरपीएफ पहुंची। सभी कोच की सघन चेकिंग की। सभी जगह सुरक्षित मिलने के बाद ट्रेन रवाना की गई। उधर अचानक सघन चेकिंग शुरू होते ही यात्रियों में भी सनसनी फैल गई।
यह भी पढ़ें – एक कॉल करते ही मिलेगी शराब, Swiggy और Zomato से भी तेज होगी डिलीवरी

टॉप-30 स्टार्टअप में आईआईटी का सिक्योर ब्लिंक

कानपुर. इंक-42 के टॉप-30 स्टार्टअप में आईआईटी कानपुर के इंक्यूबेट स्टार्टअप सिक्योर ब्लिंक को शामिल किया गया है। यह संस्था हर माह देशभर के टॉप-30 स्टार्टअप की उपलब्धि पर उनका चयन करती है। मई माह की सूची में सिक्योर ब्लिंक को शामिल किया है। आईआईटी कानपुर के स्टार्टअप इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर और इसके प्रभारी प्रो. अमिताभ बंदोपाध्याय ने ट्वीट कर सिक्योर ब्लिंक स्टार्टअप को बधाई दी है। सिक्योर ब्लिंक सहित तमाम अन्य स्र्टाटअप को आईआईटी कानपुर न केवल तकनीकी प्रशिक्षण मुहैया करवाता है बल्कि उन्हें काम शुरू करने के लिए आवश्यक पूंजी की भी व्यवस्था करता है। अभी तक कानपुर आईआईटी से दर्जनो स्र्टाट अप अच्छे कामकाजी साबित हुए हैं।
यह भी पढ़ें – वापस लौटा कोरोना का कहर, राजधानी में अब रोज होंगी 7 हजार जांचें

धराशायी होगी पांच मंजिला मुस्कान टावर, प्रभावित होंगे कई आफिस

सुलतानपुर. यूपी के सुलतानपुर के बहुचर्चित मुस्कान टावर को धराशायी किया जाएगा। करीब 8 साल पहले बने मुस्कान टावर में बैंक सहित कई कार्यालय संचालित हैं। एसडीएम इस बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स को ढहाने का निर्देश दिया है। इसका निर्माण बनकेपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद अली एवं उनकी पत्नी शहनाज बेगम ने मेजरगंज स्थित माल गोदाम रोड के पास करवाया था। कॉम्प्लेक्स के लिए विनियमित क्षेत्र से नक्शा तो पास करवाया गया लेकिन निर्माण के दौरान नियमों को ताक पर रख दिया गया। विनियमित क्षेत्र द्वारा इस मुस्कान टावर के लिए जो नक्शा स्वीकृत किया गया, मोहम्मद अली और शहनाज बेगम ने उसे दरकिनार कर दिया। इतना ही नहीं अग्निशमन विभाग भी लगातार इन मानकों को पूरा करने के लिए नोटिस देता रहा, लेकिन पति-पत्नी ने उस पर ध्यान नहीं दिया।

Hindi News / Lucknow / अवैध संबंधों के चलते बहू और बेटे ने मिलकर मां की हत्या की

ट्रेंडिंग वीडियो