scriptUP Top News : संत राजूदास का एलान, हत्यारे शाहरुख को जिंदा जलाने वाले को देंगे 11 लाख इनाम | UP Top News saint rajudas killer shahrukh burn alive 11 lakh reward | Patrika News
लखनऊ

UP Top News : संत राजूदास का एलान, हत्यारे शाहरुख को जिंदा जलाने वाले को देंगे 11 लाख इनाम

Top News – उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें सिर्फ एक क्लिक पर
 
 

लखनऊSep 03, 2022 / 05:19 pm

Sanjay Kumar Srivastava

UP Top News : संत राजूदास का एलान, हत्यारे शाहरुख को जिंदा जलाने वाले को देंगे 11 लाख इनाम

UP Top News : संत राजूदास का एलान, हत्यारे शाहरुख को जिंदा जलाने वाले को देंगे 11 लाख इनाम

संत राजूदास का एलान, हत्यारे शाहरुख को जिंदा जलाने वाले को देंगे 11 लाख इनाम

हनुमानगढ़ी के संत राजूदास ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहाकि, जो भी मित्र झारखंड की बेटी अंकिता के हत्यारे शाहरुख को पेट्रोल डालकर जलाएगा उसको मेरी तरफ से 11 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शाहरुख एक पढ़ी लिखी लड़की पर निकाह का दवाब बना रहा था। अंकिता जाहिल से विवाह का प्रस्ताव क्यों स्वीकार करती, सो मना कर दिया। शाहरुख ने फिर मुगलिया सोच का परिचय दिया और घर में घुसकर, पेट्रोल डालकर अंकिता को जला दिया। पूरा खेल खौफ फैलाने का है। वह यह भी जानता है कि उसके मुद्दे पर न कोई नेता विरोध करेगा, न किसी टीवी चैनल पर डिबेट होगा। शाहरुख को बचाने के लिए फंडिग होगी और संभव है कि कुछ वर्षों में वह जेल से बाहर आकर सुखी जीवन जीने लगे। जिस देश में कभी एक महारानी की प्रतिष्ठा पर पूरा राज्य बलिदान हो जाता था। वह देश अब बेटियों की सुरक्षा करना तक भूल गया है। ऐसे अब्दुल और शाहरुख हर मोहल्ले में है, इसलिए सभी बहनों से मेरा निवेदन है कि सतर्क रहिए और दूर रहिए इन दरिंदों से।
शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से दिए जाने वाले राज्य शिक्षक पुरस्कार 2021 का ऐलान कर दिया है। यूपी के 75 जिले से कुल 75 शिक्षक-शिक्षिकाओं को राज्य पुरस्कार के लिए चुना गया है। इन चुने गए शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर 5 सितंबर को पुरस्कृत किया जाएगा। इनमें से 10 शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक भवन में होने वाले समारोह में सम्मानित करेंगे। बाकी शिक्षकों को जिले स्तर पर होने वाले सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। राज्य पुरस्कार के लिए जिन शिक्षकों के नामों की घोषणा हुई है उनमें लखनऊ से गोसाईगंज के प्राथमिक विद्यालय सनौली के सहायक अध्यापक संतोष कुमार, कानपुर नगर से प्राथमिक विद्यालय कटरी शंकरपुर सराय कल्याणपुर की प्रधान अध्यापक नीलम सिंह शामिल हैं। इसके अलावा कानपुर देहात से उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमराए डेरापुर के सहायक अध्यापक नवीन कुमार दीक्षितए अलीगढ़ से कंपोजिट विद्यालय कासिमपुर के सहायक अध्यापक सुरेंद्र कुमार के अलावा अंबेडकर नगर से कंपोजिट विद्यालय बसोहरी, भीटी के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिंह, अमेठी से उच्च प्राथमिक विद्यालय पचेहरी कंपोजिट, गौरीगंज के प्रधान अध्यापक रमाशंकर यादव के नाम की घोषणा हुई है।
कुख्यात डकैत निर्भय गुर्जर की बहू और चंबल घाटी की खूबसूरत दस्यु सुंदरियों में शुमार रही सरला जाटव को इटावा जिला जेल से रिहा कर दिया गया है। उम्रकैद की सजा काट रही सरला जाटव की रिहाई, इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद की गई है। सरला जाटव की रिहाई की पुष्टि करते हुए, इटावा जेल अधीक्षक डा रामधनी सिंह ने बताया कि उम्रकैद की सजा पाए सरला जाटव की रिहाई के लिए उनके भाई विजय सिंह ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी। जिस पर अदालत ने जमानत पर रिहा करने का आदेश जारी किया है। जेल से रिहाई के बाद सरला और उसके परिवार के लोग, मीडिया के कैमरों से बचने की कोशिश में भागते हुए दिखाई दिए। जेल से रिहाई के बाद सरला और उसके परिवार के सदस्य एक कार के में बैठकर चले गए।
शाहजहांपुर के एक कार्यक्रम में एक लंगूर बाधा बन गया। लंगूर सीधे विधायक के सामने मंच पर जाकर बैठ गया। कार्यक्रम में मौजूद लोग लंगूर को देखकर हड़बड़ा गए। उसे हटाने की कोशिश की गई लेकिन वह नहीं हटा। किसान मेले को लेकर आयोजित कार्यक्रम में जैसे ही विधायक ने बोलना शुरू किया तो पास जाकर लंगूर ने उनसे माइक छीन लिया। लंगूर से माइक लेने की काफी कोशिश की गई लेकिन लंगूर ने माइक वापस नहीं की। इसके बाद विधायक ने कार्यक्रम की जगह बदली तो लंगूर वहां भी पहुंच गया। लंगूर की इस हरकत को देखकर मौजूद लोगों में सकपका गए। मामला जैतीपुर ब्लॉक का है। यहां शुक्रवार को किसान मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक वीर विक्रम सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत होते ही मंच पर एक लंगूर आ गया। मुख्य अतिथि ने माइक से बोलने की कोशिश की तो उसने माइक छीन लिया। काफी देर तक न हटने पर नीचे कार्यक्रम की शुरुआत हुई। वहां भी लंगूर पहुंच गया। विधायक विक्रम सिंह प्रिंस, ब्लाक प्रमुख पति राजीव कश्यप ने बगैर माइक किसानों को संबोधित किया।
आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 8 से 12 बजे तक रोजाना खुलना चाहिए, क्योंकि अब इसे केवल पंजीरी बांटने के दिन नहीं खोलना है। बल्कि उसे स्कूल की तरह पढ़ाने के लिए रोज खोला जाना चाहिए। ये बातें शनिवार को बाल विकास पुष्टाहार मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कानपुर के बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए आयोजित साड़ी वितरण समारोह में कहीं। उन्होंने कहा कि एक बार उन्होंने कुछ आंगनबाड़ी का औचक निरीक्षण किया जो सभी बंद मिली। उन्होंने कहा कि अब सभी केंद्र निर्धारित समय तक खुलनी चाहिए। मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि, गांव में जल्द ही पोषण पंचायत आयोजित की जाएगी। इसमें कुपोषित और सुपोषित दोनों बच्चों की मां को आमने.सामने बैठाकर पोषण के फायदे बताए जाएंगे। समारोह में सीडीओ कानपुर नगर सुधीर कुमार ने सैम श्रेणी के सभी बच्चों को पोषण किट बांटे जाने की घोषणा की।

Hindi News / Lucknow / UP Top News : संत राजूदास का एलान, हत्यारे शाहरुख को जिंदा जलाने वाले को देंगे 11 लाख इनाम

ट्रेंडिंग वीडियो