scriptUP Panchayat Chunav: 17 जिलों में आखिरी चरण की वोटिंग शुरू, खुशखबरी: यूपी में कम हुई Coronavirus की रफ्तार | UP Top Five News Today 29 April 2021 | Patrika News
लखनऊ

UP Panchayat Chunav: 17 जिलों में आखिरी चरण की वोटिंग शुरू, खुशखबरी: यूपी में कम हुई Coronavirus की रफ्तार

यूपी की अब तक की बड़ी खबरें।

लखनऊApr 29, 2021 / 07:35 am

नितिन श्रीवास्तव

UP Panchayat Chunav: 17 जिलों में आखिरी चरण की वोटिंग शुरू, खुशखबरी: यूपी में कम हुई Coronavirus की रफ्तार

UP Panchayat Chunav: 17 जिलों में आखिरी चरण की वोटिंग शुरू, खुशखबरी: यूपी में कम हुई Coronavirus की रफ्तार

लखनऊ. पत्रिका उत्तर प्रदेश का सभी पाठकों को सुबह सुबह का नमस्कार। आप सभी स्वस्थ्य रहें। खुश रहें। आपका दिन शुभ हो। दिन की शुरुआत से पहले आइए जान लेते हैं यूपी की आज की प्रमुख खबरें।

 

UP Panchayat Chunav: अंतिम चरण के लिए 17 जिलों में वोटिंग शुरू, 2 करोड़ से ज़्यादा मतदाता करेंगे मतदान

उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) के चौथे और आखिरी चरण में 17 जिलों के 48460 पोलिंग बूथों पर सुबह 07.00 बजे से मतदान (Voting) शुरू हो गया। मतदाता शाम 06.00 बजे तक मतदान कर सकेंगे। चौथे चरण में 29821443 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आखिरी चरण को शांति से संपन्न कराने के लिए 243708 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जिनमें से 395 जोनल मजिस्ट्रेट, 2665 सेक्टर मजिस्ट्रेट़, 16 निर्वाचन अधिकारी (जिला पंचायत सदस्य हेतु), 96 सहायक निर्वाचन अधिकारी (जिला पंचायत सदस्य हेतु), 177 निर्वाचन अधिकारी (क्षेत्र पंचायत सदस्य हेतु), 1599 सहायक निर्वाचन अधिकारी (क्षेत्र पंचायत सदस्य हेतु), 208 निर्वाचन अधिकारी (ग्राम पंचायत प्रधान हेतु) एवं 2136 सहायक निर्वाचन अधिकारी (ग्राम पंचायत प्रधान हेतु) तैनात किए गए हैं।

 

यूपी: कम हुई कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 29824 नए कोरोना मरीज, 35903 डिस्चार्ज

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 29824 नए मरीज मिले हैं, जबकि कोरोना की जंग जीतकर घर जाने वालों की संख्या अब बढ़ गई है। 35903 लोग डिस्चार्ज होकर अपने घर चले गए। वहीं इस दौरान 266 मरीजों की मौत हुई है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोविड के 29,824 नए मामले सामने आए हैं और 35,903 लोग डिस्चार्ज हुए। मंगलवार को प्रदेश में 1,86,588 सैंपल्स की जांच की गई, अब तक प्रदेश में कुल 4,03,28,141 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं। प्रदेश में वैक्सीन की पहली डोज अब तक 99,75,626 लोगों को दी जा चुकी है। वैक्सीन की दूसरी डोज़ अब तक 21,13,088 लोगों को दी जा चुकी है।

 

UP: मुख्यमंत्री कार्यालय में बना ऑक्सीजन कंट्रोल रूम, जिलों में सप्लाई पर चौबीस घंटे नजर

उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन सप्लाई (Oxygen Supply) पर चेक रखने और मॉनिटरिंग करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर गृह विभाग में ऑक्सीजन कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम में ऑक्सीजन रीयल टाइम ट्रैकिंग की सुविधा है। ये कंट्रोल रूम चौबीसों घंटे काम कर रहा है। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी इस ऑक्सीजन कंट्रोल रूम की 24 घंटे मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसमें संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियां की भी मौजूदगी भी सुनिश्चित की गई है। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक रिकॉर्ड ऑक्सीजन सप्लाई हुई है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश में 321 टन की कल रिकॉर्ड सप्लाई हुई है, जो अब तक एक दिन का सभी राज्यों के मुकाबले सबसे बड़ी सप्लाई है। उत्तर प्रदेश में अब तक लगभग 600 मीट्रिक टन की ऑक्सीजन सप्लाई हो चुकी है।

 

Oxygen Express Update: बोकारो से तीन टैंकरों में 55 टन ऑक्सीजन लेकर लखनऊ पहुंची एक्सप्रेस

रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस लगातार बोकारो से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर लखनऊ आ रही है। बोकारो से चौथी ऑक्सीजन एक्सप्रेस तीन टैंकरों के साथ बुधवार शाम लखनऊ पहुंची। इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस से 55 टन ऑक्सीजन लखनऊ आयी। रेलवे की पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस से 24 अप्रैल को दो टैंकरों के साथ 30 टन ऑक्सीजन आयी थी। जबकि 26 अप्रैल को चार टैंकर से सुबह 75 मीट्रिक टन और इसी दिन देर रात चार और टैंकर लेकर आई ऑक्सीजन एक्सप्रेस से 75 मिट्रिक टन ऑक्सीजन आयी थी। इस तरह अब तक चार ऑक्सीजन एक्सप्रेस से कुल 235 मीट्रिक टन ऑक्सीजन बोकारो से लखनऊ पहुंची। यहां से ऑक्सीजन कई जिलों को भी रवाना किया गया। तीन टैंकरों के साथ पांचवी ऑक्सीजन एक्सप्रेस गुरुवार सुबह लखनऊ आएगी। जबकि बुधवार को दो टैंकरों के साथ एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो रवाना हुई है। यह छठी ऑक्सीजन एक्सप्रेस शुक्रवार सुबह लखनऊ लौटेगी।

 

लखनऊ: ऑक्सीजन, दवा, अंतिम संस्कार और शिकायतों के लिए DM ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए जिलाधिकारी ने कुछ अतिरिक्त नंबर जारी किए हैं। शिकायतों, सैनेटाइज़ेशन, शव वाहन, ऑक्सीजन, दवा, शमशान घाट पर अंतिम संस्कार से सम्बंधित शिकायतों के साथ ही अस्पतालों से सम्बंधित शिकायत के लिए अतिरिक्त नंबर जारी किये गए हैं। पुराने नम्बरों के अतिरिक्त भी कॉल सेंटर/डेडिकेटेड अन्य हेल्पलाइन नम्बर शुरू किए गये हैं। अगर किसी को मेडिसिन घर पर मंगाना है और ऑक्सीजन मंगवानी है तो वह 0522-2616161 / 1800 180 5080 नंबर पर कॉल कर सकता है। हर्स वाहन के लिए भी टोल फ्री नम्बर 1800 180 5780 है। अस्पताल में भर्ती मरीजों की देखभाल सम्बंधित अन्य समस्या/ शिकायत हेतु ईमेल आईडी : dmoffice.hospitalcomplain@gmail.com अथवा वाट्सअप 9454416482 पर लिखित शिकायत भेजी की जा सकती है। इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एन्ड कमाण्ड सेंटर (ICCCC) की हेल्पलाइन नम्बर 0522-4523000 पर अतिरिक्त लाइन की व्यवस्था की गई है।

Hindi News / Lucknow / UP Panchayat Chunav: 17 जिलों में आखिरी चरण की वोटिंग शुरू, खुशखबरी: यूपी में कम हुई Coronavirus की रफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो