– आज से शुरू होगा UP विधानसभा का मॉनसून सत्र, विपक्ष ने बनाई BJP को घेरने की तैयारी यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। अलग-अलग मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी विपक्ष के नेताओं ने कर रखी है। इसको देखते हुए सदन का शांतिपूर्ण चलना मुश्किल ही है। यूपी विधानमंडल के दोनों सदनों की बैठकें 17 अगस्त से शुरू होकर 24 अगस्त तक होंगी। 17 अगस्त को निधन के निर्देश लिए जाएंगे. इसके बाद कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दी जायेगी।
– हरिगढ़ नाम से जाना जाएगा अलीगढ़, जिला पंचायत बोर्ड बैठक में प्रस्ताव हुआ पास अलीगढ़ जिले का नाम बदलने को लेकर एक बार फिर से राजनीति शुरू हो गई है। नवगठित जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में जिले का नाम बदलकर हरिगढ़ किए जाने के प्रस्ताव को पास किया गया। सदन में मौजूद जिला पंचायत सदस्यों व जनप्रतिनिधियों ने इस पर अपनी सहमति जताई। अब ये प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
– मुख्तार को सता रहा मौत का डर, कहा- मेरी हत्या के लिये दी गई पांच करोड़ की सुपारी यूपी के बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी के फर्जी ऐंबुलेंस मामले में बाराबंकी की विशेष सत्र न्यायाधीश एमपीएमएलए कोर्ट नंबर 4 की इंचार्ज मौसमी मदेशिया की कोर्ट में आज पेशी हुई। इसमें मुख्तार अंसारी बांदा जेल से हाजिर हुआ। सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी ने बेहद गंभीर आरोप लगाए। मुख्तार अंसारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी हत्या के लिये पांच करोड़ की सुपारी दी गई है। मुख्तार के मुताबिक उसे सूचना मिली है कि किसी को मेरी हत्या करने के लिये कहा गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि जो मेरी हत्या कर देगा, उसके घर पांच करोड़ रुपये पहुंच जाएगा। इसके अलावा उसके सारे मुकदमे भी खत्म कर दिये जाएंगे। कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई के संबंध में मुख्तार के वकील रणधीर सिंह सुमन ने जानकारी दी।
– हरदोई मे वैन और कार टक्कर में 3 की मौत, पूर्व विधायक के बेटे समेत 6 लोग गंभीर घायल हरदोई जिले में एक दर्दनाक हादसे में एक मारुति वैन को सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मारुति वैन के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए। घायलों में कार में सवार पूर्व विधायक धर्मज्ञ मिश्रा के बेटे और उनके दो दोस्त भी हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी लोगों का इलाज चल रहा है।
– बहराइच में दुधमुंही बच्ची के साथ दुष्कर्म के अभियुक्त को मृत्युदंड, कोर्ट ने मात्र 55 दिन में सुनाया फैसला अपर सत्र न्यायाधीश रेप/पॉक्सो एक्ट प्रथम नितिन पांडेय नेदुधमुंही बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले की सुनवाई की। उन्होंने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए दुष्कर्म के साथ हत्या जैसे अपराध का दोषी पाते हुए अभियुक्त परशुराम को फांसी की सजा सुनाई।अदालत ने मामले का 55 दिन में ही निपटारा कर दिया। घटना 22 जून 2021 की है। नानपारा कोतवाली के पतरहिया निवासी एक व्यक्ति ने 22 जून को सुबह 9.16 बजे मुकदमा दर्ज कराया था।