scriptAC बसों का UP Roadways ने किराया किया कम, जाने कितना किस बस का किराया | UP Roadways reduced the fare of AC buses, know how much the fare of wh | Patrika News
लखनऊ

AC बसों का UP Roadways ने किराया किया कम, जाने कितना किस बस का किराया

राज्य सड़क परिवहन निगम के तहत चलने वाली रोडवेज बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है । आगामी 16 दिसम्बर से रोडवेज की वातानुकूलित बसों में स्पेशल विन्टर डिस्काउंट के रूप में छूट प्रदान की जायेगी ।

लखनऊDec 13, 2023 / 10:06 am

Markandey Pandey

up_bus_ac.jpg

वातानुकूलित बसों में स्पेशल विन्टर डिस्काउंट के रूप में छूट प्रदान की जायेगी ।

UP Roadways: राज्य सड़क परिवहन निगम के तहत चलने वाली रोडवेज बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है । आगामी 16 दिसम्बर से रोडवेज की वातानुकूलित बसों में भी शीतकाल के दौरान 42 दिनों तक यात्रियों 10 प्रतिशत कम किराया देकर यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। शीतकाल के दौरान रोडवेज एसी बस सेवाओं में यात्रियों की कम आवागमन को देखते हुए वातानुकूलित बसों का किराया कम करने का निर्णय लिया गया है। 16 दिसम्बर, से 28 फरवरी, 2024 तक किराये में स्पेशल विन्टर डिस्काउंट के रूप में छूट प्रदान की जायेगी ।
यह भी पढ़ें

कोलकाता से अयोध्या तक चलेगी वाटर मेट्रो, PM Modi करगें इसकी शुरुआत

वातानुकूलित 3×2 बसों का किराया अब 1.47 प्रति किमी प्रति सीट होगा। इसी प्रकार वातानुकूलित 2×2 बसों का किराया 1.74 रूपया, वातानुकूलित शयनयान बसों का किराया 2.33 रूपये एवं वाल्बो (हाई एण्ड) का किराया 2.58 रूपये प्रति किमी प्रति सीट होगा। वातानुकूलित सेवाओं को लाभप्रद बनाये जाने के उद्देश्य से सम्यक विचारोपरान्त यह निर्णय लिया गया है। शीतकाल में ईंधन खपत में कमी आती है। साथ ही साथ लोड फैक्टर भी अधिक किराया होने की वजह से कम हो जाता है।

Hindi News / Lucknow / AC बसों का UP Roadways ने किराया किया कम, जाने कितना किस बस का किराया

ट्रेंडिंग वीडियो