scriptUP Roadways: 30 नवंबर से 30 नई बसें और यात्रियों के लिए नया ऐप | UP Roadways: New Era for Passengers with 30 Buses and an App | Patrika News
लखनऊ

UP Roadways: 30 नवंबर से 30 नई बसें और यात्रियों के लिए नया ऐप

UP Roadways: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) 30 नवंबर से यात्रियों के लिए परिवहन सेवाओं में सुधार लाने जा रहा है। 30 नई यूरो-6 बसें बेड़े में शामिल होंगी, जो बेहतर सुविधाओं और पर्यावरण के अनुकूल होंगी। इसके अलावा, एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च होगा, जिससे यात्री बस की लाइव लोकेशन ट्रैक कर सकेंगे। साथ ही, चालकों और परिचालकों के लिए दुर्घटना बीमा योजना भी शुरू की जा रही है, जिसमें मृत्यु पर ₹1 करोड़ का बीमा कवर मिलेगा।

लखनऊNov 29, 2024 / 10:54 am

Ritesh Singh

UP Roadways

UP Roadways

UPSRTC: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) मुसाफिरों के लिए नई सुविधाओं का ऐलान कर रहा है। 30 नवंबर से 30 नई यूरो-6 मानक वाली बसें बेड़े में शामिल की जाएंगी। इनका उद्देश्य आगामी महाकुंभ मेले के लिए बेहतर परिवहन सेवा प्रदान करना है। इन बसों में जीपीएस ट्रैकिंग सुविधा होगी, जिससे यात्रियों को बस की लाइव लोकेशन मिल सकेगी​.
यह भी पढ़ें

Yogi Government: यीडा की योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश भर के लोगों में दिखा रहा भारी उत्साह, जानें सरकार का मास्टर प्लान

इसके अलावा एक नया मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया जा रहा है। यह ऐप ट्रेनों की तर्ज पर बसों की स्थिति और अन्य जानकारियां उपलब्ध कराएगा। साथ ही, निगम ने दुर्घटना में मृत्यु पर चालकों और परिचालकों के लिए ₹1 करोड़ की बीमा योजना भी शुरू की है। इस योजना के लिए इंडियन बैंक के साथ एमओयू साइन किया गया है​
महाकुंभ के दौरान परिवहन की योजना
महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए, रोडवेज 700 अतिरिक्त बसों को शामिल करेगा। इन बसों में विशेष महाकुंभ लोगो भी लगाया जाएगा। सरकार का उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुलभ और कुशल यात्रा सेवा प्रदान करना है​.
यह भी पढ़ें

UP Development: प्रदेश के 54 बस स्टेशनों को मिलेगा एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

नई बसों और ऐप के फायदे

बस ट्रैकिंग ऐप: यात्रियों को बस की सटीक लोकेशन और शेड्यूल की जानकारी मिलेगी।
यूरो-6 बसें: ये बसें पर्यावरण के अनुकूल और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं।
बीमा सुरक्षा: रोडवेज कर्मचारियों को सुरक्षा की नई स्तर प्रदान की गई है। यह पहल यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित परिवहन सेवा देने की दिशा में बड़ा कदम है।

Hindi News / Lucknow / UP Roadways: 30 नवंबर से 30 नई बसें और यात्रियों के लिए नया ऐप

ट्रेंडिंग वीडियो