जानिये, ज्योतिष के अनुसार कौन से ग्रहों में परिवर्तन के कारण आई उत्तराखंड में फिर आपदा
अगर आपने भी डीडीएलजे फिल्म देखी है ताे शायद आपकाे याद हाेगा कि इस फिल्म की शुरुआत राज के ट्रेन सफर के साथ हुई थी और फिल्म की हैप्पी एंडिंग में भी ट्रेन का सफर ही दिखाया गया था। आज भी लोग इस फिल्म को भूल नहीं पाए हैं और जब भी कहीं DDLJ लिखा हुआ देखते हैं ताे एक इमेज लाेगाें के दिमाग में बन जाती है जिसमें सिमरन चलती हुई ट्रेन में की ओर दाैड़ती है। फिल्म में अमरीश पुरी कहता है कि ‘जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी’ इतना कहने के बाद सिमरन यानी काजोल ट्रेन की ओर दौड़ने लगती है और राज यानी शाहरुख खान ट्रेन में पहले से हाेता है।विकास की छलांग : दुनिया का दूसरा सबसे विकसित शहर बना यूपी का ये शहर
उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसे जान का खतरा बताया है और उन्होंने कहा है कि जिंदगी जीने के लिए सिमरन का जिंदा रहना बहुत जरूरी है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस वीडियो के जरिए लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है और पुलिस यह समझाना चाहती है कि चलती ट्रेन में चढ़ना लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। लोग अपनी जिंदगी से खिलवाड़ ना करें।सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश पुलिस का यह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आया और इतनी तेजी से वायरल हुआ कि इस वीडियाे काे इंटरनेट पर यूजर्स ने ट्वीट ऑफ-द-डे का तमगा दे डाला। इस वीडियो को करीब डेढ़ लाख लाेग देख चुके हैं। दाे हजार से अधिक लाेगाें ने इसे रिट्वीट किया है। करीब दस हजार लाेगाें ने इसे पसंद किया है। कुछ यूजर्स ने इसेट्वीट ऑफ द डे बताया है।