scriptUP PCS Transfer List: IAS ट्रांसफर के 24 घंटे बाद PCS अफसरों के हुए तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट | UP PCS Transfer List 24 hours after IAS transfer 13 PCS officers transferred see here | Patrika News
लखनऊ

UP PCS Transfer List: IAS ट्रांसफर के 24 घंटे बाद PCS अफसरों के हुए तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट

UP PCS Transfer List: योगी सरकार ने IAS अफसरों के तबादले के 24 घंटे बाद 1 दर्जन से ज्यादा PCS अफसरों के तबादले कर दिए है। यहां देखें पूरी लिस्ट…

लखनऊSep 15, 2024 / 11:08 am

Sanjana Singh

UP PCS Transfer List

UP PCS Transfer List

UP PCS Transfer List: UP में 1 दर्जन से ज्यादा PCS अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। सामने आई तबादले की सूची में करीब 13 अफसरों के नाम हैं। PCS अंजू कटियार को ओएसडी राजस्व परिषद बनाया गया है, जबकि PCS संजीव ओझा ADM प्रयागराज मेला प्राधिकरण बनाए गए है। 
वहीं, PCS महेंद्र कुमार श्रीवास्तव MD राज्य चीनी निगम मुंडेरवा बनाए गए हैं। PCS अरुण कुमार को ADME बदायूं, PCS देवेंद्र पाल सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं, PCS शशि भूषण को अपर आयुक्त मुरादाबाद मंडल, PCS सुभाष चंद्र यादव को एडिशनल कमिश्नर वाराणसी मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें

15 सितंबर-13 नवंबर तक धारा 163 लागू, जानें किन-किन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध

PCS प्रियंका को बनाया अपर आयुक्त झांसी मंडल

इसके अलावा, PCS अजय कुमार तिवारी को CRO वाराणसी बनाया गया है। PCS भगवान शरण को एडिशनल कमिश्नर चित्रकूट धाम मंडल, PCS रमेश यादव को अपर आयुक्त सहारनपुर मंडल, PCS प्रियंका को अपर आयुक्त झांसी मंडल, PCS शमशाद हुसैन को अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल और PCS राकेश कुमार गुप्ता को आयुक्त वाराणसी मंडल बनाया गया है।

Hindi News / Lucknow / UP PCS Transfer List: IAS ट्रांसफर के 24 घंटे बाद PCS अफसरों के हुए तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो