scriptUP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव में दूसरे चरण की नामांकन का आज आखिरी दिन, रविवार को 7689 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा | UP Nikay Chunav 2023 Today is last day for second phase nomination | Patrika News
लखनऊ

UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव में दूसरे चरण की नामांकन का आज आखिरी दिन, रविवार को 7689 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा

UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव में दूसरे चरण की नामांकन प्रकिया का आज यानी सोमवार को आखिरी दिन है। रविवार को 7689 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा।

लखनऊApr 24, 2023 / 10:05 am

Anand Shukla

UP Nikay Chunav 2023 Today is last day for second phase nomination

दूसरे चरण के नामांकन प्रकिया का आज आखिरी दिन है।

UP Nikay Chunav 2023 यूपी में निकाय चुनाव की रणभेरी बजने के बाद सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। रविवार शाम को कई पार्टियों ने रणनीति बनाते हुए दूसरे चरण के उम्मीदवारों के लिए टिकट जारी किए। ये उम्मीदवार आज अपना पर्चा दाखिल करेंगे। क्योंकि, आज यानी सोमवार को दूसरे चरण की नामांकन का आज आखिरी दिन है।
वहीं, प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार ने अधिसूचना जारी की है। उन्होंने कहा, “जिलाधिकारियों को मतदान के दिन अवकाश रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिस चरण में जहां जहां मतदान होगा, वहां-वहां उस दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। यह चुनाव दो चरणों में हो रहा है। पहले चरण में 37 जिलों में 4 मई तो दूसरे चरण में 38 जिलों में 11 मई को मतदान होगा।

यह भी पढ़ें

Nikay Chunav 2023: अतीक की पत्नी को मायावती देना चाहती थी मेयर का टिकट,उमाशंकर ने बताया कि शाइस्ता बीएसपी में रहेंगी या नहीं

रविवार को भरे गए 7689 पर्चे
दूसरे चरण का यह चुनाव 38 जिलों में हो रहा है। रविवार को प्रदेश भर में 7689 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें महापौर पद के 21, नगर निगम के पार्षद पद के लिए 937, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के 849 और सदस्य के 3210 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
इसी तरह नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 306 तथा सदस्य के 2366 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे। 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 27 को नाम वापस लिए जा सकेंगे। 28 अप्रैल को चुनाव चिह्न का आवंटन होगा। 11 मई को मतदान होगा।

Hindi News / Lucknow / UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव में दूसरे चरण की नामांकन का आज आखिरी दिन, रविवार को 7689 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा

ट्रेंडिंग वीडियो