15 करोड़ की प्रॉपर्टी के लिए मो. मुस्लिम से थी अतीक की टशन, इस गुर्गे ने खोले कई राज
उस पर पांच लाख का इनाम घोषित किया गया है। चार सालों से दीप्ति की तलाश में ईडी, सीबीआई, यूपी एसटीएफ समेत तमाम एजेंसियां लगी हैं, लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।प्रयागराज कचहरी से निकलते ही की गई थी उमेशपाल की मुखबिरी, वह वकील कौन ?
मुख्तार की पत्नी आफ्शा अंसारी मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरारमाफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शा अंसारी भी 50 हजार की इनामी थी। मार्च में गाजीपुर पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा गया था, जिसे वाराणसी जोन के एडीजी ने बढ़ाया था। अब आफ्शा पर 25 का इनाम और बढ़ाया गया । यानी अब आफ्शा 75 हजार की इनामी है। आफ्शा अंसारी पर पति के गैरकानूनी धंधों में शामिल होने का गंभीर आरोप हैं।
पुलिस को अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा की भी तलाश है। पुलिस का मानना है कि अतीक और अशरफ के कई राज जैनब उगल सकती है। अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा को भी उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी बनाया है।
मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम..बमबाज की अधूरी दास्तां का खुलासा, जानिए क्या है सच?
आखिर क्यों नहीं ढूंढ पा रही पुलिस ?तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पुलिस को इन पांचों महिला आरोपियों की तलाश तो है, लेकिन पुलिस के पास शाइस्ता और आफ्शा के अलावा अन्य किसी आरोपी की साफ फोटो नहीं है। यही वजह है इनका अभी तक सुराग नहीं लग सका है। फिलहाल पुलिस इनकी तलाश में जोरशोर से जुटी है।