अतीक के करीबी बिल्डर की लखनऊ में पांच इमारतों पर चलेगा बुलडोजर, जानिए कौन है मो. मुस्लिम?
पुलिस पिछले चार सालों से उसकी तलाश कर रही है। उस पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है। दीप्ति की तलाश में ईडी, सीबीआई, यूपी एसटीएफ समेत तमाम एजेंसियां लगी हैं, लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।इसके अलावा पुलिस को मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशा और नोएडा अथॉरिटी के मुख्य अभियंता यादव सिंह की पत्नी कुसुमलता की भी तलाश है, लेकिन इन पर कोई इनाम घोषित नहीं किया गया है। कुसुमलता यादव सिंह के नोएडा अथॉरिटी में रहते हुए 40 कंपनी बनाकर फर्जीवाड़ा करने के मामले में आरोपी हैं।
अतीक-अशरफ के हमलावरों ने 100 सवालों के जवाब दिए, एसआईटी ने खोले ये राज
उमेशपाल हत्याकांड के बाद से फरार है शाइस्तामहिला माफियाओं की बात करें तो उत्तर प्रदेश में दीप्ति बहल का नाम पहले नंबर पर है। उसके बाद शाइस्ता परवीन का आता है। शाइस्ता की पुलिस को उमेश पाल हत्याकांड में तलाश है। उस पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। कहा जा रहा है कि अतीक के आतंकी साम्राज्य को अब शाइस्ता ही संभाल रही है। हालांकि फिलहाल उसका नाम टॉप 60 की लिस्ट से बाहर है।
मोस्ट वांटेड अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन आखिर कहां है? पुलिस की दर्जन भर टीमें, एसटीएफ के स्पेशलिस्ट अब तक इनामी शाइस्ता परवीन को तलाश नहीं सके। हर रोज पुलिस को शाइस्ता के बारे में नए सुराग मिलते हैं, लेकिन उसे पकड़ना तो दूर असल ठौर ठिकाने तक पुलिस नहीं पहुंच पाती। अब शाइस्ता को ड्रोन की मदद से ढूंढा जा रहा है। हर रोज पुलिस को शाइस्ता के बारे में नए सुराग मिलते हैं, लेकिन उसे पकड़ना तो दूर असल ठौर ठिकाने तक पुलिस नहीं पहुंच पाती।
अतीक के फाइनेंसर मोहम्मद मुस्लिम से क्यों मिलना चाहता था उमर, खुल सकते हैं कई राज?
मुख्तार की पत्नी आफ्शा अंसारी मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरारमाफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शा अंसारी भी 50 हजार की इनामी हैं। आफ्शा पर गाजीपुर पुलिस ने मार्च में 25 हजार का इनाम रखा गया था, जिसे अब वाराणसी जोन के एडीजी ने 50 हजार रुपये कर दिया है। आफ्शा अंसारी पर भी शाइस्ता परवीन की तरह पति के गैरकानूनी धंधों में शामिल होने के गंभीर आरोप हैं। आफ्शा अंसारी का पति मुख्तार अंसारी और बेटा विधायक अब्बास अंसारी जेल की सलाखों के पीछे है। जबकि वह मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रही है।
भीषण गर्मी में बेहाल हुए जंगली जानवर, कानपुर जू में कुछ ऐसे दिखा आरिफ का सारस, देखें वीडियो
अशरफ की पत्नी जैनब भी उमेशपाल हत्याकांड में आरोपीपुलिस को शाइस्ता परवीन के साथ अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा की भी तलाश है। पुलिस का मानना है कि अतीक और अशरफ के कई राज जैनब उगल सकती है। अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा को भी उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी बनाया है।