लखनऊ

Launch EV Battery Plant in UP: देश का पहला ईवी बैटरी प्लांट यूपी में जल्द खुलेगा

EV Plant Will Open Soon Uttar Pradesh: अशोक लीलैंड के अधिकारी ने बताया कि इसके लिए जमीन ले ली गई है। इस जमीन पर देश का पहला ईवी बैटरी प्लांट यूपी में जल्द खोला जायेगा । ईवी बस सहित कई वाहन इलेक्ट्रिक रूप में यहां से निकलेंगे।

लखनऊFeb 21, 2024 / 03:58 pm

Aman Kumar Pandey

यूपी में खुलेगा देश का पहला ईवी बैटरी प्लांट

EV Plant Open in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के पहले इलेक्ट्रिक वाहन प्लांट (Electric Vehicle Plant) की शुरुआत के बाद। अब देश का पहला ईवी बैटरी प्लांट भी उत्तर प्रदेश में आ सकता है। कमर्शियल वाहन बनाने वाली अशोक लीलैंड अगले 18 महीने में अपना पहला ईवी कॉमर्शियल वाहन (EV Commercial Vehicle) पेश कर देगा। ईवी बस स्विच सहित कई वाहन इलेक्ट्रिक रूप में यहां से निकलेंगे। वाहन निर्माण के बाद अशोक लीलैंड समूह की योजना इसे और विस्तार देने की है। भविष्य में स्कूटर इंडिया की जमीन पर ई-वाहनों के लिए बैटरी प्लांट लगाने की भी योजना है।

 

 

 


अशोक लीलैंड के धीरज हिंदुजा और एमडी रेशू बाजपेयी ने बताया कि अभी स्कूटर इंडिया की 70 एकड़ जमीन ली गई है। यहां ईवी बैटरी प्लांट (EV Battrey Plant) बनाने वाला ग्रीन प्लांट लगेगा। बरसात के पानी के भंडारण के लिए एक बड़ा तालाब फैक्टरी परिसर में होगा। साल 2025 के सितंबर तक पहला ई-वाहन तैयार हो जाएगा।

यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी के सामने अखिलेश यादव ने उतारा लोकल प्रत्याशी, जानें कौन हैं वाराणसी से सपा का कैंडिडेट ?

 


फैक्टरी की क्षमता 2500 वाहनों की है। जिसे 5000 वाहन तक बढ़ाया भी जा सकता है। पहले चरण में एक हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। रेशू बाजपेयी ने संभावना जताई कि इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग को देखते हुए भविष्य में स्कूटर इंडिया की शेष बची 70 एकड़ जमीन भी ली जा सकती है। इस जमीन पर बैटरी का उत्पादन किया जाएगा। अभी बैटरी बाहर से आती हैं।

गाजियाबाद की ताजा खबरें: ghaziabad news

यह भी पढ़ें

PM Modi Varanasi Visit: लोकसभा चुनाव से ऐन पहले प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी दौरा, अपने संसदीय क्षेत्र को देंगे खास तौहफा

 

 

 

इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी उत्पादन संयंत्र से राजधानी लखनऊ और इसके आसपास के 125 किलोमीटर के उद्यमियों को सीधा लाभ होगा। अशोक लीलैंड के प्लांट से राजधानी के अलावा उन्नाव, कानपुर, कानपुर देहात और रायबरेली सहित पांच से ज्यादा जिलों के उद्योग पनपेंगे।

Hindi News / Lucknow / Launch EV Battery Plant in UP: देश का पहला ईवी बैटरी प्लांट यूपी में जल्द खुलेगा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.