अशोक लीलैंड के धीरज हिंदुजा और एमडी रेशू बाजपेयी ने बताया कि अभी स्कूटर इंडिया की 70 एकड़ जमीन ली गई है। यहां ईवी बैटरी प्लांट (EV Battrey Plant) बनाने वाला ग्रीन प्लांट लगेगा। बरसात के पानी के भंडारण के लिए एक बड़ा तालाब फैक्टरी परिसर में होगा। साल 2025 के सितंबर तक पहला ई-वाहन तैयार हो जाएगा।
Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी के सामने अखिलेश यादव ने उतारा लोकल प्रत्याशी, जानें कौन हैं वाराणसी से सपा का कैंडिडेट ?
फैक्टरी की क्षमता 2500 वाहनों की है। जिसे 5000 वाहन तक बढ़ाया भी जा सकता है। पहले चरण में एक हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। रेशू बाजपेयी ने संभावना जताई कि इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग को देखते हुए भविष्य में स्कूटर इंडिया की शेष बची 70 एकड़ जमीन भी ली जा सकती है। इस जमीन पर बैटरी का उत्पादन किया जाएगा। अभी बैटरी बाहर से आती हैं।
गाजियाबाद की ताजा खबरें: ghaziabad news
PM Modi Varanasi Visit: लोकसभा चुनाव से ऐन पहले प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी दौरा, अपने संसदीय क्षेत्र को देंगे खास तौहफा
इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी उत्पादन संयंत्र से राजधानी लखनऊ और इसके आसपास के 125 किलोमीटर के उद्यमियों को सीधा लाभ होगा। अशोक लीलैंड के प्लांट से राजधानी के अलावा उन्नाव, कानपुर, कानपुर देहात और रायबरेली सहित पांच से ज्यादा जिलों के उद्योग पनपेंगे।