यह लगातार दूसरा वर्ष है, जब मानसून निर्धारित तिथि से पहले पहुंचा है। बीते वर्ष 2020 में मानसून 15 जून को आ गया था। 1901-1940 वर्ष तक के 40 साल के अध्ययन के आधार पर वर्ष 2019 तक यूपी के लिए मानसून के आगमन की सामान्य तिथि 15 जून रही है और लखनऊ के लिए 18 जून निर्धारित की गई थी। हालांकि, 1961-2019 तक के 59 साल के मानसून प्रगति पैटर्न का अध्ययन करने के बाद, पिछले साल 2020 में इन तिथियों को संशोधित कर दिया गया। इसके अनुसार यूपी में 18 जून और लखनऊ में 23 जून तक मानसून के पहुंचने की तिथि तय की गई। संशोधन इसलिए किया गया क्योंकि यह देखा गया था कि मानसून ज्यादातर यूपी और लखनऊ में जून के तीसरे और चौथे सप्ताह में आया था। लेकिन इस साल मानसून ने संशोधन तिथियों को भी गलत साबित कर दिया। पिछले साल इसकी शुरुआत 15 जून और इस साल 13 जून को हुई थी। बीते 14 वर्षों में केवल साल 2010 को छोड़ दे, तो हर साल मॉनसून जून में ही आया है।
बीते 14 वर्षों को डाटा निम्न है-2008- 12 जून
2009- 29 जून
2010- 4 जुलाई
2011- 17 जून
2012- 21 जून
2013- 15 जून
2014- 19 जून
2015- 23 जून
2016– 19 जून
2017- 27 जून
2018- 27 जून
2019- 22 जून
2020- 15 जून
2021- 13 जून