scriptयोगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का बड़ा बयान, चुनाव जीतना है तो कांग्रेस से दो गज की दूरी जरूरी | UP minister Siddharth Nath Singh statement on Congress | Patrika News
लखनऊ

योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का बड़ा बयान, चुनाव जीतना है तो कांग्रेस से दो गज की दूरी जरूरी

उत्तर प्रदेश उपचुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करा पड़ा है।

लखनऊNov 12, 2020 / 04:27 pm

नितिन श्रीवास्तव

योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का बड़ा बयान, चुनाव जीतना है तो कांग्रेस से दो गज की दूरी जरूरी

योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का बड़ा बयान, चुनाव जीतना है तो कांग्रेस से दो गज की दूरी जरूरी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश उपचुनाव (UP Upchunav) और बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha Chunav) में कांग्रेस को हार का सामना करा पड़ा है। इसके अलावा मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस को हार करारी हार मिली। इसी को लेकर यूपी की योगी सरकार के प्रवक्ता और सूबे के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार चुनाव और यूपी उपचुनाव से सबक मिला है। अगर चुनाव जीतना है तो कांग्रेस से दो गज की दूरी जरूरी है।
जनता को गुमराह करने की कोशिश

उन्होंने कहा यूपी में हाथरस की घटना पर भी ट्वीट कर जनता को गुमराह करने की कोशिश की गई। जनता ने उपचुनाव में ट्वीट की राजनीति को नकार दिया है. साल 2022 में एक बार फिर से यूपी में बनेगी योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी सरकार। आपको बता दें कि यूपी में विधानसभा की सात सीटों पर हुए उपचुनाव में छह सीट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और एक समाजवादी पार्टी (सपा) के खाते में गई है। बीजेपी टूंडला, बांगरमऊ, देवरिया, नौगावां सादात, घाटमपुर और बुलंदशहर में जीतने में कामयाब रही, वहीं मल्हनी विधानसभा सीट पर सपा के लकी यादव ने जीत दर्ज की।

Hindi News / Lucknow / योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का बड़ा बयान, चुनाव जीतना है तो कांग्रेस से दो गज की दूरी जरूरी

ट्रेंडिंग वीडियो