ये भी पढ़ें- लखनऊ में हुआ भीषण सड़क हादसा, दो बसों की हुई जोरदार टक्कर, 6 की मौत, 8 घायल प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupnedra Singh Chaudhary), लखनऊ की मोहनलालगंज सीट से भाजपा सांसद कौशल किशोर (Kaushal Kishore), बाराबंकी से सांसद उपेंद्र सिंह रावत की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों ने खुद इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी है। भूपेंद्र सिंह चौधरी ने लिखा कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर कोविड-19 का टेस्ट करवाया तो मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मंत्री ने आग्रह किया कि हाल के दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वह आईसोलेट होकर खुद की कोरोना जांच करवा लें। भूपेंद्र से पहले 11 मंत्रियों कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वही दो मंत्री चेतन चौहान व कमला रानी वरुण का कोरोना के कारण निधन हो चुका है।
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने घोषित किए एक जिलाध्यक्ष, दो महासचिव व एक महानगर अध्यक्ष यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन के अनुसार एक्टिव केसों की कुल संख्या 51,317 है। वहीं पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके लोग 1,48,562 हैं। मंगलवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 1,44,802 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 49,41,679 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।
यह मंत्री भी हो चुके हैं संक्रमित- बीते सप्ताह ही प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए थे। साथ ही यूपी सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी। वही स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी और श्रम निर्माण एवं परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।