scriptयोगी के मंत्री बोले- मदरसों को मान्यता लेनी ही होगी, ना-नकुर की तो होगी सख्त कार्रवाई | UP Min Dharampal Singh on Madrasa survey and authorisation | Patrika News
लखनऊ

योगी के मंत्री बोले- मदरसों को मान्यता लेनी ही होगी, ना-नकुर की तो होगी सख्त कार्रवाई

हमने एक बड़ा सर्वे इसीलिए कराया है कि हम मदरसों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार कर सकें।

लखनऊJan 03, 2023 / 08:11 am

Rizwan Pundeer

dharam_madarsa.jpg
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि प्रदेश के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को मान्यता लेनी होगी। उन्होंने कहा है कि अगर कोई इससे इनकार करता है तो फिर कार्रवाई होगी।

अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को कहा कि मदरसों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए हमने एक सर्वे कराया। इस सर्वे में पाया गया कि 8,500 मदरसे बिना मान्यता के चल रहे हैं।

आवेदन करने वालों को मान्यता देंगे: धर्मपाल सिंह


उन्होंने आगे कहा, ”हमने बिना मान्यता के चल रहे इन मदरसों को सरकार से मान्यता प्राप्त करने का विकल्प दिया है। हम आवेदन मिलने पर मदरसों को मान्या देने की कोशिश करेंगे। अगर कोई मदरसा मान्यता लेने से इनकार करता है और तो फिर ऐसे मदरसे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
धर्मपाल सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने मदरसों मैं बेहतर शिक्षा के लिए एनसीईआरटी और राष्ट्रीय गान भी प्रारंभ किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है। मदरसों को भी हम पीछे नहीं छोड़ सकते हैं।
बीते साल हुआ है सर्वे

उत्तर प्रदेश में मदरसों का सर्वे बीते साल अक्टूबर नवंबर में किया गया है। सर्वे में मदरसों की आय का स्रोत, बिल्डिंग शौचालय के इंतजाम, मान्यता की स्थिति और पाठ्यक्रम जैसे बिन्दुओं पर जानकारी ली गई।
यह भी पढ़ें

यूपी निकाय चुनाव में OBC रिजर्वेशन के मुद्दे पर 7 सपा नेता पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

इस सर्वे में पूरे प्रदेश में 8500 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले हैं। सबसे ज्यादा गैर मान्यता प्राप्त मदरसे मुरादाबाद में मिले हैं।दूसरे नंबर पर बिजनौर तथा तीसरे स्थान पर बस्ती है।

Hindi News / Lucknow / योगी के मंत्री बोले- मदरसों को मान्यता लेनी ही होगी, ना-नकुर की तो होगी सख्त कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो