अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को कहा कि मदरसों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए हमने एक सर्वे कराया। इस सर्वे में पाया गया कि 8,500 मदरसे बिना मान्यता के चल रहे हैं।
आवेदन करने वालों को मान्यता देंगे: धर्मपाल सिंह
उन्होंने आगे कहा, ”हमने बिना मान्यता के चल रहे इन मदरसों को सरकार से मान्यता प्राप्त करने का विकल्प दिया है। हम आवेदन मिलने पर मदरसों को मान्या देने की कोशिश करेंगे। अगर कोई मदरसा मान्यता लेने से इनकार करता है और तो फिर ऐसे मदरसे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
धर्मपाल सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने मदरसों मैं बेहतर शिक्षा के लिए एनसीईआरटी और राष्ट्रीय गान भी प्रारंभ किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है। मदरसों को भी हम पीछे नहीं छोड़ सकते हैं।
बीते साल हुआ है सर्वे उत्तर प्रदेश में मदरसों का सर्वे बीते साल अक्टूबर नवंबर में किया गया है। सर्वे में मदरसों की आय का स्रोत, बिल्डिंग शौचालय के इंतजाम, मान्यता की स्थिति और पाठ्यक्रम जैसे बिन्दुओं पर जानकारी ली गई।
इस सर्वे में पूरे प्रदेश में 8500 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले हैं। सबसे ज्यादा गैर मान्यता प्राप्त मदरसे मुरादाबाद में मिले हैं।दूसरे नंबर पर बिजनौर तथा तीसरे स्थान पर बस्ती है।