scriptयूपी की 14 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 55.80% मतदान, जानें कहां कितने पड़े वोट | UP Lok Sabha Election 5th Phase 55.80% voting in 14 Lok Sabha seats of UP till 5 pm | Patrika News
लखनऊ

यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 55.80% मतदान, जानें कहां कितने पड़े वोट

UP Lok Sabha Election 5th Phase Voting: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक यूपी में 55.80% मतदान हुए हैं।

लखनऊMay 20, 2024 / 06:51 pm

Anand Shukla

UP Lok Sabha Election 5th Phase 55.80% voting in 14 Lok Sabha seats of UP till 5 pm
UP Lok Sabha Election 5th Phase Voting: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। हालांकि, जो लोग शाम 6 बजे के बाद लाइन में लगे रहेंगे, वो वोट कर पाएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर 55.80% मतदान हो चुके हैं। इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति और दिनेश प्रताप सिंह सहित 144 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है।

दोपहर 3 बजे तक 47.55 प्रतिशत हुआ मतदान


अमेठी – 45.13 प्रतिशत
रायबरेली- 47.83 प्रतिशत
लखनऊ- 41.03 प्रतिशत
मोहनलालगंज- 51.03 प्रतिशत
बाराबंकी- 55.35 प्रतिशत
फैजाबाद- 48.66 प्रतिशत
गोण्डा- 43.23 प्रतिशत
कैसरगंज- 46.01 प्रतिशत
फतेहपुर- 47.25 प्रतिशत
कौशांबी- 43.01 प्रतिशत
बांदा- 48.08 प्रतिशत
हमीरपुर- 48.84 प्रतिशत
जालौन- 46.22 प्रतिशत
झांसी- 52.53 प्रतिशत


Hindi News / Lucknow / यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 55.80% मतदान, जानें कहां कितने पड़े वोट

ट्रेंडिंग वीडियो