scriptUP Lockdown फिर से हुआ लागू, 55 घंटे तक यह खुला व यह रहेगा बंद, सीएम योगी ने दिए निर्देश | UP Lockdown again cm yogi instructions and guideline till 13 July | Patrika News
लखनऊ

UP Lockdown फिर से हुआ लागू, 55 घंटे तक यह खुला व यह रहेगा बंद, सीएम योगी ने दिए निर्देश

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण शुक्रवार रात 10 बजे से 13 तारीख सुबह 5 बजे तक जरूरी प्रतिबंध (Lockdown) लागू कर दिए गए हैं।

लखनऊJul 10, 2020 / 10:29 pm

Abhishek Gupta

CM yogi

CM yogi

लखनऊ. कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण शुक्रवार रात 10 बजे से 13 तारीख सुबह 5 बजे तक जरूरी प्रतिबंध (Lockdown) लागू कर दिए गए हैं। सीएम योगी (CM Yogi) ने इसको लेकर आज बैठक की व दिशा निर्देश जारी किए। कोविड-19 के प्रसार व संचारी रोगों जैसे- इंसेफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू, काला अजार को रोकने के लिए कल गृह विभाग से मुख्य सचिव महोदय की ओर से आदेश जारी किए गए। यूपी सरकार की ओर से अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि समस्त कार्यालय, शहरी क्षेत्र में गल्ला मंडी, बाजार, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, ग्रामीण क्षेत्रों के हाट आज रात 10 बजे से 13 तारीख की सुबह 5 बजे तक मतलब 55 घंटे तक बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ें- विकास दुबे का हुआ अंतिम संस्कार, नहीं पहुंचे माता-पिता, पत्नी ने कहा – सबका हिसाब करूंगी

रेलवे का आवागमन चलता रहेगा-

वहीं स्वास्थ्य व चिकित्सा की सेवाएं, आवश्यक आपूर्ति सेवाएं, हमारे कोरोना वॉरियर्स तथा डोर-स्टेप डिलीवरी के लिए प्रतिबंध नहीं रहेगा, यह सब लोग अपना काम यथावत करते रहेंगे। कोई इनको रोकेगा नहीं। रेलवे का आवागमन चलता रहेगा। जो यात्री आवागमन कर रहे हैं उन पर कोई रोक नहीं होगी। राज्य सड़क परिवहन निगम लोगों के रेलवे स्टेशन से घर तक आने जाने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। स्वास्थ्य व चिकित्सा की सेवाएं, आवश्यक आपूर्ति सेवाएं, हमारे कोरोना वॉरियर्स तथा डोर-स्टेप डिलीवरी के लिए प्रतिबंध नहीं रहेगा, यह सब लोग अपना काम यथावत करते रहेंगे। कोई इनको रोकेगा नहीं।
अभियान होगा शुरू-

सीएम ने अभियान के दौरान वृहद स्तर पर स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था और सेनिटाइजेशन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इससे संक्रमण को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। अभियान के दौरान एन्टी-लार्वा रसायनों के छिड़काव एवं फॉगिंग की प्रभावी कार्यवाही की जाए तथा जल जमाव हटाया जाए। स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए प्राथमिकता पर सभी प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। ग्राम पंचायतों में लगे सफाई कार्मिकों की सूचना प्रतिदिन शासन स्तर पर उपलब्ध कराई जाएगी। स्वच्छता अभियान की मॉनिटरिंग हेतु समस्त जनपदों में शासन स्तर से नोडल अधिकारी नामित किए जाएंगे। पंचायती राज विभाग इन कार्यों की मानिटरिंग करेगा।
ये भी पढ़ें- विकास दुबे एनकाउंटर मामला पहुंचा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक, सीएम पर लगाया आरोप, कहा- सब स्क्रिप्टेड

पुलिस पेट्रोलिंग जरूरी-

मुख्यमंत्री ने आगे कहा है कि 10 जुलाई की रात 10 बजे से 13 जुलाई को सुबह 5 बजे की अवधि में पुलिस द्वारा प्रभावी पेट्रोलिंग की जाए। मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों द्वारा संयुक्त भ्रमण किया जाए। पुलिस टीमों तथा पी.आर.वी. 112 द्वारा गहन पेट्रोलिंग करते हुए व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
निर्माण कार्य होते रहेंगे-

उन्होंने कहा कि इस दौरान शासन द्वारा निर्धारित किए गए प्राविधानों के अनुसार औद्योगिक गतिविधियां संचालित होती रहेंगी। सभी वृहद निर्माण कार्य जैसे एक्सप्रेस-वे, बड़े पुल एवं सड़कों तथा निजी प्रोजेक्ट आदि की निर्माण कार्यवाही यथावत जारी रहेगी। रेलवे स्टेशन तथा हवाई अड्डों पर आवागमन बना रहेगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि यह सुनिश्चित किया जाए कि यात्रियों को कोई असुविधा न हो। इस अवधि में रेल, घरेलू उड़ाने तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ाने यथावत चलती रहेंगी।

Hindi News / Lucknow / UP Lockdown फिर से हुआ लागू, 55 घंटे तक यह खुला व यह रहेगा बंद, सीएम योगी ने दिए निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो