डिप्टी सीएम ने कहा कि छात्र-छात्राओं की सेहत सबसे महत्वपूर्ण है। इसलिए अभी स्कूलों को पूरी तरह नहीं खोला जा रहा है। कक्षा नौ से 12वीं की कक्षाएं स्कूलों में शुरू हो चुकी हैं। जहां सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, थर्मल स्कैनर व अन्य जरूरी कोविड गाइडलाइन्स का पालन किया जा रहा है। अब 17 नवम्बर से बीए, बीकॉम व बीएससी यानी ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए युनिवर्सिटीज को खोलने का निर्णय लिया गया है। हमारा मकसद है बच्चों की पूरी सुरक्षा के साथ उनके अध्य्यन का कार्य पूरा हो।