scriptखरीदारों की कमीशनबाजी पर लगेगी लगाम, अभिभावकों के खाते में पैसा भेजेगी योगी सरकार | up government will transfer money in parents bank account | Patrika News
लखनऊ

खरीदारों की कमीशनबाजी पर लगेगी लगाम, अभिभावकों के खाते में पैसा भेजेगी योगी सरकार

सरकारी स्कूलों (Government Schools) में पढ़ने वाले बच्चों के लिए योगी सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही है।

लखनऊApr 05, 2021 / 09:19 am

Karishma Lalwani

खरीदारों की कमीशनबाजी पर लगेगी लगाम, अभिभावकों के खाते में पैसा भेजेगी योगी सरकार

खरीदारों की कमीशनबाजी पर लगेगी लगाम, अभिभावकों के खाते में पैसा भेजेगी योगी सरकार

लखनऊ. सरकारी स्कूलों (Government Schools) में पढ़ने वाले बच्चों के लिए योगी सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही है। सरकार के इस फैसले से अभिभावकों को राहत मिलेगी। योगी सरकार ने तय किया है बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूली बच्चों को यूनिफॉर्म, जूते-मोजे और बैग मुफ्त में देने की जगह इसका पैसा अभिभावकों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा। अभिभावकों के खाते में 1100 रुपये भेजे जाएंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने कैबिनेट की मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा है।
खरीदारों की कमीशनबाजी पर लगेगी लगाम

दरअसल, सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को समय पर यूनिफॉर्म, जूते-मोजे, बैग और स्वेटर नहीं मिल पाते थे। सरकारी स्कूल के छात्रों को यूनिफॉर्म समेत सभी चीजें बेसिक शिक्षा परिषद खुद देती रही है। इससे कई बार इनकी क्वालिटी को लेकर शिकायतें की जाती थीं। ऐसे में योगी सरकार ने तय किया है कि अभिभावक खुद बच्चों के लिए ड्रेस खरीदेंगे। उनके अकाउंट में 1100 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। साथ ही स्कूल ड्रेस की खरीदारी में कमीशनबाजी पर भी लगाम लगेगी।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x80e1m1

Hindi News / Lucknow / खरीदारों की कमीशनबाजी पर लगेगी लगाम, अभिभावकों के खाते में पैसा भेजेगी योगी सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो