11 चिकित्सा अधिकारियों का तबादला, छह जिलों में नए सीएमओ की तैनाती
लखनऊ. Eleven Medical Officers Transfer. उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने 11 चिकित्सा अफसरों के तबादले किए हैं। छह जिलों में नए मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की तैनाती की है। यूपी सरकार के शासनादेश के अनुसार, कानपुर नगर, गोंडा, संतकबीरनगर, इटावा, सिद्धार्थनगर व एटा में नए सीएमओ तैनात किए गए हैं।
इन जिलों में तैनात किए गए सीएमओ तबादला सूची में डॉ. अरविन्द कुमार गर्ग को सीएमओ एटा से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय मैनपुरी बनाया गया है। डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी को सीएमओ एटा बनाया गया है। वह अपर मुख्य चिकित्साधिकारी आगरा के पद पर तैनात थे। वहीं डॉ. राधे श्याम केसरी को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी भदोही से सीएमओ गोंडा, डॉ. अजय सिंह गौतम सीएमओ गोंडा से वरिष्ठ परामर्शदाता संयुक्त चिकित्सालय चकिया चंदौली बनाया गया है। इसी तरह डॉ. इन्द्रविजय विश्वकर्मा को सीएमओ सिद्धार्थनगर से सीएमओ संतकबीर नगर बनाया गया है।
संतकबीरनगर से डॉ. हरगोविन्द सिंह को सीएमओ अयोध्या के जिला अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है। डॉ. एनएस तोमर को सीएमओ इटावा से संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चित्रकूट धाम बनाया गया है। डॉ. संदीप चौधरी को सीएमओ सिद्धार्थनगर बनाया गया है। डॉ. भगवान दास बिरोहिया को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एटा से सीएमओ इटावा व डॉ. अनिल कुमार मिश्र को सीएमओ कानपुर नगर से संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण देवीपाटन मंडल गोंडा बनाया गया है। डॉ. नेपाल सिंह को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी गौतमबुद्धनगर से सीएमओ कानपुर नगर बनाया गया है।