अधिकारियों को जारी किए निर्देश मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने कहा कि गरीब अभिभावकों की बेटियों को योगी सरकार 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद करेगी। नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि इस संबंध में सभी अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसलिए अल्पसंख्यक समुदाय के लोग अपनी बेटियों की शादी के लिए प्रदेश सरकार से 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद ले सकते हैं।
अल्पसंख्यक परिवारों को लाभ राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने इस योजना की तारीफ करते हुए कहा कि योगी सरकार के नेतृत्व में बेटियों के लिए इस सरकार में जितना कार्य हुआ वो किसी सरकार में नहीं हुआ है। इस दिशा में आर्थिक मदद देने के इस फैसले से अल्पसंख्यक परिवारों को लाभ मिलेगा। भारतीय जनता पार्टी जब से देश में आई है तब से अल्पसंख्यक समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है। यूपी सरकार ने विभिन्न योजनाओं के तहत अल्पसंख्यक बेटियों को लाभ दिए हैं।