सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में मंत्री संजय निषाद सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं। सामने पड़ी टेबल पर दोनों पैर रखे हुए हैं। मंत्री जी आराम से मोबाइल चला रहे हैं। टेबल के अगल- बगल दो कार्यकर्ता निषाद पार्टी की टोपी लगाए हुए मंत्री जी के दोनों पैर दबा रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने संजय निषाद पर ट्वीट कर करके निशाना साधा।
इनकी आंखों का सारा पानी ही सूख गया: संजय निषाद
संजय निषाद की वायरल फोटो को यूपी कांग्रेस ने शेयर करते तंज कसा। कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा कि पहचान तो रहे ही होंगे इन्हें आप मंत्री संजय निषाद कार्यकर्ताओं से पर दबाकर फोटो शूट कर रहे हैं। यह आए थे निषादों का भला करने के नाम पर मगर सट्टा की हवा ऐसी लगी इनकी आंखों का सारा पानी ही सूख गया है।