scriptUP News: मंत्री डॉ. संजय निषाद पहले कार्यकर्ताओं से आरती उतरवाई, अब पैर दबवा रहें, फोटो वायरल | UP government minister Dr. Sanjay Nishad pressing feet with workers | Patrika News
लखनऊ

UP News: मंत्री डॉ. संजय निषाद पहले कार्यकर्ताओं से आरती उतरवाई, अब पैर दबवा रहें, फोटो वायरल

UP News: यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद अपने कार्यकर्ताओं से पैर दबवाते रहे हैं। इसकी एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

लखनऊAug 23, 2023 / 03:32 pm

Anand Shukla

sanjay_nishad.jpg

मंत्री संजय निषाद कार्यकर्ताओं से पैर दबवाते हुए

UP News: यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद हर समय किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन इस बार वह अपने कार्यकर्ताओं से पैर दबवाने की वजह से हैं। उनका यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। हालांकि, संजय निषाद की यह कोई पहली फोटो नहीं है जो वायरल हो रही है। इससे पहले भी गुरु पूर्णिमा के मौके पर संजय निषाद अपनी कार्यकर्ताओं से आरती उतवाते हुए नजर आ रहे थे।
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में मंत्री संजय निषाद सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं। सामने पड़ी टेबल पर दोनों पैर रखे हुए हैं। मंत्री जी आराम से मोबाइल चला रहे हैं। टेबल के अगल- बगल दो कार्यकर्ता निषाद पार्टी की टोपी लगाए हुए मंत्री जी के दोनों पैर दबा रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने संजय निषाद पर ट्वीट कर करके निशाना साधा।
https://twitter.com/INCUttarPradesh/status/1694212256597520461?ref_src=twsrc%5Etfw
इनकी आंखों का सारा पानी ही सूख गया: संजय निषाद
संजय निषाद की वायरल फोटो को यूपी कांग्रेस ने शेयर करते तंज कसा। कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा कि पहचान तो रहे ही होंगे इन्हें आप मंत्री संजय निषाद कार्यकर्ताओं से पर दबाकर फोटो शूट कर रहे हैं। यह आए थे निषादों का भला करने के नाम पर मगर सट्टा की हवा ऐसी लगी इनकी आंखों का सारा पानी ही सूख गया है।

Hindi News / Lucknow / UP News: मंत्री डॉ. संजय निषाद पहले कार्यकर्ताओं से आरती उतरवाई, अब पैर दबवा रहें, फोटो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो